IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

रोहड़ू के गावना स्कूल में “सरकंडे” से बच्चे की बेरहमी से “पिटाई” करने वाली शिक्षिका “सस्पेंड”

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, रोहड़ू शिमला

शिमला ज़िले के रोहड़ू उपमंडल के गावना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय (HT GPS Gawana) में एक शिक्षिका द्वारा बच्चे की क्रूरता से पिटाई करने का मामला सामने आया है।

आरोप है कि शिक्षिका रीना राठौर ने एक मासूम छात्र के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की कि पूरा क्षेत्र आक्रोशित हो उठा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका रीना राठौर को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने कहा कि शिक्षक अनुशासन के नाम पर एक-दो थप्पड़ तक सीमित रह सकते हैं, लेकिन इस तरह की क्रूरता अस्वीकार्य है।

लोगों का कहना है कि ऐसी मानसिकता औपनिवेशिक काल की याद दिलाती है, जब भय और मारपीट के ज़रिए शिक्षा दी जाती थी।

लोगों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई शिक्षक इस तरह की दरिंदगी न दिखा सके।

स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि एक महिला शिक्षिका होकर भी इस तरह की निर्दयता दिखाना पूरे शिक्षक वर्ग और मातृत्व की भावना दोनों को शर्मसार करता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

RHPS में “फिट इंडिया रन" का आयोजन, HOP ने दिखाई हरी झंडी

Tue Oct 28 , 2025
एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, रामपुर जलविद्युत स्टेशन में 28 अक्टूबर 2025 को “फिट इंडिया रन 6.0” का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर फिटनेस की भावना को बढ़ावा देना था।इस अवसर पर रामपुर […]

You May Like

Breaking News