एप्पल न्यूज, रोहड़ू शिमला
शिमला ज़िले के रोहड़ू उपमंडल के गावना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय (HT GPS Gawana) में एक शिक्षिका द्वारा बच्चे की क्रूरता से पिटाई करने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि शिक्षिका रीना राठौर ने एक मासूम छात्र के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की कि पूरा क्षेत्र आक्रोशित हो उठा।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका रीना राठौर को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने कहा कि शिक्षक अनुशासन के नाम पर एक-दो थप्पड़ तक सीमित रह सकते हैं, लेकिन इस तरह की क्रूरता अस्वीकार्य है।
लोगों का कहना है कि ऐसी मानसिकता औपनिवेशिक काल की याद दिलाती है, जब भय और मारपीट के ज़रिए शिक्षा दी जाती थी।
लोगों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई शिक्षक इस तरह की दरिंदगी न दिखा सके।
स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि एक महिला शिक्षिका होकर भी इस तरह की निर्दयता दिखाना पूरे शिक्षक वर्ग और मातृत्व की भावना दोनों को शर्मसार करता है।







