एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, रामपुर जलविद्युत स्टेशन में 28 अक्टूबर 2025 को “फिट इंडिया रन 6.0” का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर फिटनेस की भावना को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर रामपुर जलविद्युत स्टेशन के परियोजना प्रमुख विकास नागपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर परियोजना के अधिकारी, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों सहित विद्यालयों और CISF के जवानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संपूर्ण आयोजन में परियोजना के मानव संसाधन विभाग, प्रशासन एवं सुरक्षा विभागों का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर विकास नागपाल ने कहा कि नियमित फिटनेस और मानसिक स्फूर्ति एक-दूसरे के पूरक हैं और जीवन के हर क्षेत्र में सभी को इसका हिस्सा बनना चाहिए।
इस आयोजन ने “फिट इंडिया मूवमेंट” की भावना को सशक्त बनाने में योगदान दिया।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शारीरिक रूप से सक्रिय एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।







