एप्पल न्यूज, शिमला/रिकांगपिओ/कुल्लू
हिमाचल में सर्दियों का आगाज़ हो चुका है। ठंडी फिजाओं में ठंडक घोलने के लिए बर्फीली वादियों में बर्फ के फाहे पढ़ने शुरू हो चुके हैं ।
जिला किन्नौर में बीती रात हुई बारिश के चलते पूरे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल छितकुल में लगभग दो इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि ऊंची पहाड़ियों की चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है।
मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को लंबे समय से पड़ रही खुश्की से राहत मिली है। बर्फबारी के बाद छितकुल और आसपास के इलाकों का दृश्य बेहद मनमोहक और आकर्षक हो गया है। पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते हुए स्थानीय होटलों और होमस्टे में ठहराव बढ़ा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बर्फबारी सेब बागवानों और जल स्रोतों के लिए वरदान साबित होगी। बर्फबारी से भूमि की नमी बढ़ेगी और जलस्तर में सुधार आएगा। जिले में मंगलवार को भी मौसम खराब बना हुआ है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मंगलवार शाम को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे, जिससे लाहौल-स्पीति सहित अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में ठंड और बढ़ गई है।
रोहतांग दर्रा पहुंचे पर्यटकों ने बर्फ के बीच फोटो खिंचवाकर और खेलकूद कर खूब मस्ती की। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, यह असर 5 नवम्बर तक रहने की संभावना है।
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि आने वाले दो दिनों के दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात, जबकि शिमला, सोलन और हमीरपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 6 नवम्बर से प्रदेश में मौसम साफ होने का अनुमान है।







