IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शिक्षा मंत्री ने शिमला में नवाजे 38 कोरोना योद्धा ट्रैफिक पुलिस कर्मी

एप्पल न्यूज, शिमला
कोरोना संक्रमण के अंतर्गत लाॅकडाउन के दौरान समाज में सेवा और सुरक्षा का दायित्व निर्वहन करने में पुलिस विभाग ने सक्रिय कार्य किया है, जिसके तहत यातायात पुलिस का कार्य भी काफी सराहनीय रहा तथा लोगों को सुविधा मिली। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर वार्ड नं. 15 शिमला मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात पुलिस के जवानों को कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम के तहत पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के उपरांत यह विचार व्यक्त किए।

\"\"


उन्होंने कहा कि न केवल प्रदेश बल्कि देश में कोरोना योद्धाओं द्वारा जिसमें पुलिस के अतिरिक्त स्वास्थ्य, सफाई, बैंक, मीडिया तथा सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन योद्धाओं ने अपने घरों से निकलकर कार्यों को अंजाम देते हुए समाज की सुरक्षा का दायित्व निभाया। इन योद्धाओं के कारण समाज को लाॅकडाउन के दौरान किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। आम नागरिकों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो इसके लिए यह योद्धा समाज के हित के लिए अपने कर्तव्य निभाते रहे।
उन्होंने कहा कि आज दुनिया के बड़े-बड़े देश जिनकी आबादी कम है परन्तु संक्रमण एवं मृत्यु दर अधिक है। हमारा देश अधिक आबादी होने के कारण भी इन कोरोना योद्धाओं के प्रयासों से संक्रमित मामलों और मृत्यु दर कम करने में सक्षम हुआ है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में संक्रमण जांच का कार्य बढ़ा है, जिससे मामलों में भी बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि शिमला नगर के विभिन्न थानों एवं चैकियों में कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में भाजपा मण्डल द्वारा सम्मानित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज 38 यातायात पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिनमें 5 महिलाएं शामिल थी। उन्होंने डीएसपी कमल वर्मा, एसआई सरविंद रत्न, एएसआई रमेश, सुमेर चंद, निक्का राम, कृष्ण दत, हेड काॅन्सटेबल चन्द्र मोहन, प्रेम, जानम देव, चमन, एचएचसी नवीन, नरेश, संजीव कुमार, सुरेन्द्र, एलएचसी कुशल, काॅन्सटेबल विनोद, अशोक, बृज मोहन, मुनीत, प्रदीप, शुभम, चुन्नी लाल, अश्वनी, गुलाब, गोपाल, जगदीश, पुनीत, मोहित, गोवर्द्धन, रविन्द्र, पंकज, संदीप, विनय, जमुना, सुनीता, पुनम, रेखा, नीलम और कैदार शामिल है।
इस अवसर पर महापौर सत्या कौंडल, पार्षद दीपक शर्मा, मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा, मण्डल महामंत्री गगन लखनपाल, पूर्व पार्षद नवीन सूद, मण्डल कोषाध्यक्ष सुरेश सूद, एचपीसीए जिला शिमला के अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, जिला अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमील सिद्धकी, जिला महामंत्री जियाउर रहमान, विशेष कार्यकारी अधिकारी मामराज पंुडिर तथा अन्य सदस्य दीपक श्रीधर, असीम आलुवालिया, तरूण राणा, योगेन्द्र पुंडिर, अभिरल शर्मा, राजीव गर्ग, अभिजीत शर्मा, अभिमन्यु गुप्ता तथा मण्डल युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर न्यास रामपुर बुशहर की कार्यकारिणी गठित, अश्वनी सोनी अध्यक्ष, विनय शर्मा बने महासचिव

Sun Jul 12 , 2020
एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर श्री ठाकुर सत्या नारायण न्यास रामपुर की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में न्यास की पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल पुरा होने पर सर्वसम्म्मति से न्यास की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस में स्वर्ण खुल्लर को संरक्षिका, बसंत लाल गागल को […]

You May Like