एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल सरकार पर मंडराए संकट को सुलझाने कांग्रेस आलाकमान आया हरकत में आ गया है।
पार्टी ने डॉक्टर डीके शिवकुमार और भूपेंद्र हुड्डा को दायित्व सौंपकर मामला सुलझाने को भेजा है।
शिव कुमार को बनाया मामला सुलझाने के लिए प्रभार बनाया है।
आलम ये है कि 40 विधायक होने के बावजूद 25 विधायकों वाली भाजपा का प्रत्याशी हर्ष महाजन जीतकर राज्यसभा पहुंच गया।
आज बजट पारित होना है और स्थिति ठीक नहीं। विधानसभा अध्यक्ष वोट डाल नहीं सकते। बबलू बीमार है। 6 विधायकों ने खुलेआम क्रोस वोटिंग कर खेला कर गए हैं। 3 निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस से छिटक गए हैं। जबकि बजट पारित करने के लिए कुल 35 वोट चाहिए।
अब ऐसे में सुक्खू सरकार के लिए आज कयामत का दिन है। इस खेल में क्या खेला होगा, ये देखना बाकी है।
इधर, विधायक राजिंद्र राणा ने साफ बोल दिया है कि मुख्यमंत्री बदलो अन्यथा और कांग्रेस विधायक भी छोड़ कर जा सकते हैं।