IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

श्रद्धालुओं से भरी बस 70 मीटर गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत, 17 घायल

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, टिहरी उत्तराखंड

टिहरी जिले में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें गुजरात से आए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसा नरेंद्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोला खाल मार्ग पर उस समय हुआ जब बस अचानक मोड़ पर संतुलन खोकर सड़क से नीचे लुढ़क गई।

बस में 29 से अधिक यात्री सवार थे। एसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 महिलाएँ और एक युवक शामिल हैं। इसके अलावा 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटनास्थल ऊबड़-खाबड़ और पहाड़ी इलाके में होने के कारण रेस्क्यू टीमों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही SDRF की कई टीमें मौके पर पहुँचीं और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक कठिन बचाव अभियान चलाया गया। खाई में फंसे यात्रियों को स्ट्रेचर और रोप-रेस्क्यू तकनीक की सहायता से बाहर निकाला गया।

गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को ऋषिकेश स्थित AIIMS रेफर किया गया है, जबकि चार अन्य घायलों का उपचार श्रीदेव सुमन उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर में चल रहा है। बाकी घायलों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बुजेश भट्ट ने बताया कि SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बचाव में जुट गए।

प्रशासन का कहना है कि स्थानीय ग्रामीणों की त्वरित मदद और रेस्क्यू टीमों की तत्परता के कारण कई लोगों की जान बचाई जा सकी। हादसे के बाद प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं के परिजनों को सूचना भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

इस हादसे ने टिहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने मृतकों के प्रति शोक संवेदनाएँ व्यक्त की हैं और घायलों के इलाज में पूरी सहायता देने का भरोसा दिया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कैबिनेट निर्णय - पंचायतों का होगा पुनर्गठन, मनरेगा के तहत 150 दिन रोजगार, आग से घर जलने पर मिलेंगे पूरे 7 लाख, 1000 रोगी मित्र और 800 कांस्टेबल भर्ती को मंजूरी

Mon Nov 24 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आपदा प्रभावित परिवारों को घरेलू सामान के नुकसान की भरपाई के लिए मिलने वाली धनराशि 70,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया।मंत्रिमंडल ने आग लगने की […]

You May Like

Breaking News