IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

श्री नैना देवी जी में मंदिर न्यास की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 16 व 17 दिसम्बर को किया जाएगा मंदिर न्यास स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow


एप्पल न्यूज, बिलासपुर

 उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री नैना देवी जी में मंदिर न्यास की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 16 व 17 दिसंबर 2025 को श्री नैना देवी जी में मंदिर न्यास स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से इस महोत्सव को वार्षिक महोत्सव के रुप में हर वर्ष मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान उपमंडल स्तर पर शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य रुप से भाषण, श्लोक, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जिसमें टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, चैस, कबड्डी एवं बैडमिंटन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी की ओर से पैटनर्स ऑफ दि टैम्पल योजना का भी शुभारम्भ किया जाएगा, जिसमें अंतर्गत मंदिर के विकास में निरंतर समय पर अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले दानी सज्जनों को भी सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विशाल जागरण का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहरी कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

चंबा में भूकंप के झटके, देर रात दहशत, तीव्रता 3.6 दर्ज, कोई नुकसान नहीं

Sun Dec 7 , 2025
एप्पल न्यूज, चंबा, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 36 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 […]

You May Like

Breaking News