IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

माननियों के दबाव में झुका शिक्षा विभाग, 24 घंटे में बदले आदेश, अब 31 दिसंबर तक स्कूलों में होंगे “एनुअल फंक्शन”

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल सरकार के माननियों के दबाव में शिक्षा निदेशालय ने 24 घंटों के भीतर अपने आदेश बदल दिए हैं। अब हिमाचल के सरकारी स्कूलों मे माननीय 31 दिसम्बर तक एनुअल फंक्शन मे मुख्य अतिथि बन सकेंगे भले ही बच्चों की शिक्षा पूरी तरह प्रभावित क्यों न हो।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह (Annual Function) के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने अहम निर्देश जारी किए हैं।

Directorate of School Education द्वारा 17 दिसंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, चालू शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए सरकारी स्कूलों में एनुअल फंक्शन आयोजित करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। यह छूट केवल इसी वर्ष के लिए दी गई है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इससे पूर्व सरकार द्वारा एनुअल फंक्शन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई थी। जिन स्कूलों में किसी कारणवश इस निर्धारित समय-सीमा के भीतर वार्षिक समारोह आयोजित नहीं हो पाए, उन्हें अब 31 दिसंबर 2025 तक का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। हालांकि, इसके बाद किसी भी प्रकार का अतिरिक्त विस्तार नहीं दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों ने 30 नवंबर 2025 तक एनुअल फंक्शन आयोजित नहीं किया, उन्हें इसके ठोस और विवशतापूर्ण कारणों का विवरण स्कूल-वार रिपोर्ट के रूप में निदेशालय को भेजना होगा। यह रिपोर्ट 15 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से जमा करानी होगी।

आदेश में सभी उपनिदेशकों (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूल प्रमुखों को इन आदेशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। यदि कोई स्कूल इन निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया, तो संबंधित संस्था प्रमुख के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग के इस फैसले का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शैक्षणिक गतिविधियां समयबद्ध ढंग से पूरी हों और अनावश्यक विलंब से शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित न हो। साथ ही विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि नियमों में ढिलाई केवल असाधारण परिस्थितियों में ही दी गई है, जिसे भविष्य में उदाहरण न माना जाए।

यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के लिए बाध्यकारी है और इसका सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

TGT आर्ट्स CBT Exam शेड्यूल जारी- 12 से 16 जनवरी 2026, एडमिट कार्ड एक हफ्ता पहले होंगे जारी

Thu Dec 18 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने टीजीटी आर्ट्स भर्ती परीक्षा (पोस्ट कोड 25001) का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार टीजीटी आर्ट्स का कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 12 से 16 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी। परीक्षा शिफ्ट का […]

You May Like

Breaking News