एप्पल न्यूज़, शिमला
आबकारी एवं कराधान के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने यहां आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से तकनीकी सेवा एजेंसी के अंशदान के रूप में राज्य कोष के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 3,71,18,647 रुपये का एक चैक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने राजकीय कोष में इस योगदान के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
आबकारी एवं कराधान आयुक्त डाॅ. अजय शर्मा, संयुक्त आयुक्त डाॅ. के.आर. सैजल, संयुक्त आयुक्त रोहित चैहान, संयुक्त आयुक्त आर.डी. जनार्था और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।