एप्पल न्यूज़, सिरमौर (डॉ प्रखर गुप्ता)
उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0 के0 परुथी ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान जिला में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने व जिला सिरमौर से प्रदेश के दूसरे जिला में जाने के लिये आॅनलाईन कोविड ई-पास पर आवेदन कर सकते है जिसकी अनुमति सम्बन्धित उप मण्डलाधिकारी देगे। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर से दूसरे राज्यों मे जाने के लिये आॅनलाईन कोविड ई-पास पर आवेदन करने के बाद जाने की अनुमति उपायुक्त कार्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि कोविड ई-पास आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। जिसके लिए आवेदनकर्ता को इंटरनेट के माध्यम से गुगल पर कोविड ई-पास हिमाचल पर लाॅगइन करना होगा जिसके बाद आवेदनकर्ता को उससे सम्बन्धित मांगी गई जानकारी देने के पश्चात् उसे सबमिट करना होगा और उसे सबमिट करते ही सबमिट बटन के नीचे एक एपलीकेशन आई-डी प्राप्त होगी जिसे स्क्रीन शॅाट कर सम्बन्धित अधिकारी को व्हाट्एप्प के माध्यम से भेजना होगा।
उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान कोविड ई-पास से संबंधित परमिट के लिए सम्बन्धित उप मण्डलाधिकारियो के नंबरों पर व्हाट्एप्प कर सकते हैं जिसमें विवेक शर्मा, उप मण्डलाधिकारी नाहन 7876150947 व 01702-222239, सोनाक्षी सिंह तोमर, उप मण्डलाधिकारी पच्छाद 9418578801 व 01799-236528, लायक राम वर्मा, उप मण्डलाधिकारी, पांवटा साहिब 9418592586 व 01704-224100, नरेश कुमार वर्मा, उप मण्डलाधिकारी, राजगढ़ 9459235219 व 01799-221034, राहुल कुमार उपमण्डलाधिकारी, संगडाह 8988298888 व 01702-248004 तथा योगेश चौहान, उपमण्डलाधिकारी शिलाई 9816343730 व 01704-278601 व कार्यालय नम्वर पर सम्पर्क कर सकते है।
प्रवासी श्रमिको की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाईन नम्बर
एप्पल न्यूज़, सिरमौर (डॉ प्रखर गुप्ता)
उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0 के0 परुथी ने बताया कि कोविड-19 के चलते कर्फ्यू के दौरान जिला में फसे प्रवासी मजदूरो की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाईन न0ं 9958253587 जारी किया है, जिसके नोडल अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह होगें।
उन्होने बताया कि जिला में कोई भी प्रवासी श्रमिक आश्रय, खाना, दवाईयां व वेतन से सम्बन्धित किसी भी समस्या के निदान के लिये दिए गए हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।