एप्पल न्यूज़, शिमला
एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला ने एन०पी०एस० निति के विरोध में 15 मई को काले बिल्ले व रिबन लगाकर अपने स्थान से ही विरोध जताया | विधित रहे कि केंद्र ने 1 अप्रैल , 2004 से न्यू पैंशन निति को अपने कर्मचारियों पर लागू किया उसी तर्ज़ पर हिमाचल सरकार ने भी अगस्त, 2005 में इसकी अधिसूचना ज़ारी करते हुए इस कर्मचारी विरोधी निति को आज के ही दिन 15 मई, 2003 से केंद्र से भी पहले ही लागू करवा दिया |
एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि इसी संदर्भ में पिछले कई वर्षों से एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ इस निति के विरोध में इस दिन को काला दिवस के रुप में मनाता आ रहा है | क्रमवार सिलसिले को ज़ारी रखते हुए समूचे प्रदेश के साथ-साथ एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ ज़िला शिमला के एन०पी०एस० कर्मचारियों ने भी विभिन्न कार्यालयों में कार्यालय के कामकाज काले बिल्ले पहन कर निपटाए | कुशाल शर्मा ने कहा कि सोशल डीस्टेंसिंग व लॉकडाऊन नियमों की पालना को मध्य नज़र रखते हुए रैली बगैरह करने से पूर्णतः परहेज़ रखा परंतु अपनी जगह व कार्यालय में बैठकर ही काले बिल्ले पहनकर कामकाज निपटाए | 15 मई का दिन हिमाचल कर्मचारियों के इतिहास में पुरानी पैंशन की बहाली तक हर वर्ष काला दिवस के रुप में मनाया जाता रहेगा |
अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि शर्मा ने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वे पुरानी पैंशन निति को बहाल करें और साथ ही केंद्र की 2009 की अधिसूचना अनुसार अपने एन०पी०एस० कर्मचारियों को केंद्र सरकार के अनुसार दिवंगता व दिव्यांगता होने पर अपने कि एन०पी०एस० कर्मचारी पारिवारिक पैंशन को तत्काल प्रभाव से लागू करें | ज्ञात रहे कि एन०पी०एस० कर्मचारियों ने कोविड-19 के अंतर्गत अपनी सैलरी कटौती के अलावा एन०पी०एस० एसोसिएशन के माध्यम से साढ़े तैईस लाख से ऊपर की राशि का चैक मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी को अभी हॉल ही में समर्पित किया |
कुशाल शर्मा ने आगे कहा कि अभी देश कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से बूरे दौर से गुज़र रहा है जिसमें एन०पी०एस० कर्मचारी अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सरकार का सहयोग करते हुए कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्वेच्छा से जन-जन तक सोशल डीस्टैंसींग को मैंनटेन करने तथा लॉकडाऊन को सफल बनाने हेतू निजि स्तर पर भी पूरा प्रचार-प्रसार करते हुए ज़रूरतमंदों को भी आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतू कृतसंकल्प है | इसके साथ- साथ एन०पी०एस० कर्मचारी स्वास्थ्य, पुलीस, बिजली, रैव्यन्यू , वैटनरी, आई०पी०एच०, पीडब्ल्यूडी , फॉरेस्ट , डाक, फायर ब्रिगेड सहित कई अन्य विभाग जब सभी लोग कोरोना के भय व नियमों की अनुपालना करते हुए घरों में आराम फरमा रहे हैं तो यह कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने परिवार से दूर कार्यालय तथा फिल्ड में सेवाएं प्रदान कर रहे है |
इस बावत एन०पी० एस० निति का विरोध करने वालों में काले दिवस के समर्थन में ज़िला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा, राज्य महासचिव भरत शर्मा, राज्य उपाध्यक्ष नित्या नंद शदाट, महासचिव नारायण सिंह, उपाध्यक्ष विजय ठाकुर , कोषाध्यक्ष धीरज कपूर, मुख्य प्रवक्ता चेतराम बंसल, मुख्य सलाहकार दैवेंद्र प्रेमी, महिला विंग ज़िला शिमला अध्यक्षा सुनीता मैहता, महासचिव रंजना शेखरी, उपाध्यक्ष सुमना देवी तथा तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर, नायब तहसीलदार सुरेश मोहिल, अॉफिस कानूनगो गोपाल सिंह सहित एन०पी०एस०ई०ए० खण्ड अध्यक्ष रामपुर कमल शर्मा, रमेश शर्मा रोहड़ु , दिनेश गाजटा चौपाल, दीप राम शर्मा ठियोग, विवेक शर्मा कुमारसैन, राकेश चंदा सराहन, रक्षपाल खाची ननखड़ी, दैवेंद्र जुब्बल, बसंत लाल चिड़गांव, तोताराम सुनी, कुशाल विश्वविद्यालय, कमलेश शर्मा कुमार हाऊस , राजेंद्र मियां सचिवालय, अशोक मैहता, देवव्रत शर्मा, धनसुख, दीपक ठाकुर, संजीव खाची, संजीव शर्मा, रेखा चौहान, श्यामा ध्रैक, टीला शर्मा, जमुना ठाकुर, गौरव शर्मा, धनिका गुप्ता, केशव सिंह पठानिया, पूनम शर्मा, ओनर वरठा, गोपी ठाकुर, रमन गुप्ता, अनिल शर्मा, रेखा शर्मा, राजिंद्र कुमार, सत्य प्रकाश, यादवा देवी,प्यारे लाल,हिमांशु शर्मा, सुरेश ठाकुर, सविता देवी, बलदेव ठाकुर, दीपक कुमार, मीनाक्षी शर्मा, कर्म चंद नांटा, सानिका पठानिया, राज मोहन सिंह,बलवीर पोजटा, सुरेंद्र ठाकुर, धीरज शर्मा, हेमा, जितेंद्र शर्मा, भावेश चतुर्वेदी, अंशु डडवाल, कमला ठाकुर बलवान चौहान, किशन, डॉ० रंजन शर्मा, पूजा मान्टा, मोहित शर्मा, अंजना जस्टा, अशोक मैहता, निशांत शर्मा, कमला नेगी, विनोद सिंगटा, कल्पना वर्मा, हेम प्रकाश, एकता शर्मा, अरुण विमल, दैविंद्र शर्मा, ममता ठाकुर, सुनील मैहता, रीचा सरकैक,दिनेश ठाकुर, कुलदीप, भगत राम सहित तमाम पदाधिकारियों व आम एन०पी०एस० कर्मचारियों ने नई पैंशन निति के विरोध में काले बिल्ले पहनकर विरोध जताया |