एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश में पिछले दो महीनों से अधिक समय से सुनसान पड़ी सड़को पर आज से बसें निर्धारित रूटों पर दौड़ना शुरू हो गई हैं। राजधानी की सड़को पर भी आज हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें दौड़ती नजर आ रही है। हालांकि बस में कम ही लोग सफ़र कर रहें हैं। बसों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए 60 फीसदी यात्री ही बैठ रहे हैं।
इसके अलावा सवारियों को बस में चढ़ने से लेकर उतरने तक मास्क पहनना ज़रूरी है। बसों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी प्रोटोकॉल का अनुसरण करना जरूरी है। चालक और परिचालक मास्क, ग्लब्स और फेस शील्ड पहने हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बस में तीन सीटर पर दो व्यक्ति जबकि 2 सीट पर एक ही सवारी बैठ रही हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है। बता दें कि बसों को सड़कों पर उतारने से पहले एचआरटीसी ने तैयारी पूरी कर ली थी। बसों को सैनिटाइज किया गया है। यात्रियों को टिकट देते समय भी परिचालक को जरूरी सावधानी बरतनी होगी।
प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू ओर लॉक डाउन के कारण बसें बंद थी। अब परिवहन के दोबारा पटरी पर लौटने से लोग भी खुश नजर आ रहे हैं।