IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

गृह मंत्रालय ने 9 व्यक्तियों को गैरकानूनी गतिविधियों में सलिप्तता के चलते किया \’आतंकवादी\’ घोषित

एप्पल न्यूज़, दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और सुदृद नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसी व्यक्ति को आतंकवादी नामज़द करने के प्रावधान को शामिल करने के लिए अगस्त 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 में संशोधन किया था। इस संशोधन से पहले केवल संगठनों को ही आतंकवादी संगठन नामज़द किया जा सकता था।

\"\"

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल संसद में गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 में संशोधन पर बहस के दौरान आतंकवाद की बुराई से मज़बूती से लड़ने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को जोरदार ढंग से व्यक्त करते हुए इससे निपटने के राष्ट्र के संकल्प को दोहराया था। उक्त संशोधन के बाद केंद्र सरकार ने सितंबर 2019 में चार व्यक्तियों: मौलाना मसूद अजहर, हाफिज़ सईद, जाकि-उर-रहमान लखवी और दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी नामज़द किया था।

राष्ट्रिय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की कटिबद्धता पर बल देते हुए और आतंकवाद के खिलाफ  ज़ीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आज निम्नलिखित 9 व्यक्तियों को गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 (2019 में संशोधित के अनुसार) के तहत आतंकवादी घोषित कर उनका नाम उक्त अधिनियम की चौथी अनुसूची में शामिल करने का फैसला किया है। इन व्यक्तियों का ब्यौरा इस प्रकार है:

  1. वाधवा सिंह बब्बर: पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन “बब्बर खालसा इंटरनेशनल” का प्रमुख
  2. लखबीर सिंह: पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन “इंटरनेशनल सिख यूथ फ़ैडरेशन” का प्रमुख
  3. रणजीत सिंह: पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन “खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स” का प्रमुख
  4. परमजीत सिंह: पाकिस्तान में डेरा डाले आतंकवादी संगठन “खालिस्तान कमांडो फोर्स” का प्रमुख
  5. भूपिंदर सिंह भिंडा: जर्मनी में रहने वाला आतंकवादी संगठन “खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स” का प्रमुख सदस्य
  6. गुरमीत सिंह बग्गा: जर्मनी में रहने वाला आतंकवादी संगठन “खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स” का प्रमुख सदस्य
  7. गुरपतवंत सिंह पन्नुन: अमरीका में रहने वाला गैरकानूनी संस्था “सिख फॉर जस्टिस” का प्रमुख सदस्य
  8. हरदीप सिंह निज्जर: कनाडा में रहने वाला “खालिस्तान टाइगर फोर्स” का प्रमुख
  9. परमजीत सिंह: यूनाइटेड किंगडम में रहने वाला आतंकवादी संगठन “बब्बर खालसा इंटरनेशनल” का प्रमुख

ये सभी व्यक्ति सीमा पार और विदेशी धरती से आतंकवाद की विभिन्न घटनाओं में शामिल हैं। ये अपनी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और खालिस्तान मूवमेंट में शामिल हो तथा उसके समर्थन के जरिये पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर अपने घृणित कृत्यों से लगातार देश को अस्थिर करने का प्रयास कर चुके हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

अटल सुरंग -सितम्बर के अन्त तक राष्ट्र को होगी समर्पित, कोरोना संकट में 2 लाख लोग आए वापस हिमाचल

Thu Jul 2 , 2020
एप्पल न्यूज़, कुल्लूमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल सुरंग का निर्माण कार्य  अगस्त माह के अन्त तक पूरा कर लिया जाएगा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्भवतः सितम्बर माह में इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री लाहौल-स्पिति जिले के सीसु में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने […]

You May Like