एप्पल न्यूज़, आनी
बैहना पंचायत के वार्ड नं.7 का छांवटी गांव और कराड़ पंचायत के वार्ड नं.5 का कोठी गांव कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
जिला दंडाधिकारी डाॅ. ऋचा वर्मा की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इन पंचायतों में बीते दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इसके बाद इन आदेशों पर मुहर लगाई गई है। जारी आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत बैहना और कराड़ क्षेत्र का कुछ क्षेत्र पूरी तरह सील किया गया है।
इसके अलावा ग्राम पंचायत बैहना के छांवटी गांव (वार्ड नं. 7) का बाकी क्षेत्र बफर जोन और ग्राम पंचायत कराड़ के कोठी गांव (वार्ड नं.) 5 का शेष क्षेत्र बफर जोन में शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में प्रशासनिक और मेडिकल आपातकाल में तैनात व्यक्ति और वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों और व्यक्तियों के आवागमन की मनाही है।
जिला दंडाधिकारी की तरफ से जारी आदेशों को अनुसार कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामान की होम डिलिवरी प्राधिकारियों द्वारा की जाएगी।
साथ ही कंटेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति न तो पैदल न ही वाहन द्वारा व्यर्थ में इधर उधर घूम सकता है न ही किसी सार्वजनिक रास्ते या स्थान पर खड़ा हो सकता है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक प्रभावी माने जाएंगे। इन आदेशों की उल्लंघना करते हुए यदि कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।