IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

NGO ने गोपालपुर पंचायत के 50 जरूरतमन्दों को दी राशन किट

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
जिला किन्नौर से संबंध रखने वाले समाज सेवी बाला बीर नेगी व उनके सहयोगियों द्वारा रामपुर उपमंडल की गोपालपुर पंचायत में जरूरतमंदों को राशन वितरीत किया गया। जिसमें विधवाओं, अपंगों और बेसहारा बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने ने पंचायत प्रधान उषा नेगी, वार्ड मुनी लाल व मीना देवी की मौजुदगी में ५० के करीब जरूरतमंदों को राशन की कीटें वितरीत की।

\"\"


इसके अतिरिक्त वे अपने गृह जिला में समाज सेवा करने के साथ साथ रामपुर उपमंडल में भी निस्वार्थ कोरोना काल में सेवा कर रहे हैं।

उनकी टीम किन्नौर जिला के कासरीम, यांगपा, काफ नु, छितकुल, रक्छम, शौंग सहित शिमला जिला के रामपुर तहसील के मुनीश पंचायत क्षेत्र में स्थानीय जरूरत मंद लोगों और ज्यूरी मे प्रवासी मजदूरों को भी मुफ्त में राशन बांट चुके हैं।

इस मौके पर उनके साथ गुरूकुल एजुकेशन सोसाइटी गोपालपुर के एमडी चरण नेगी विशेष रूप से उपस्थित थे। रेखा नेगी, प्रवीन नेगी और प्रवेश नेगी आदि उपस्थित थे। वहीं पंचायत प्रधान ने सभी समाज सेवकों का राशन वितरण करने के लिए आभार व्यक्त किए।

Share from A4appleNews:

Next Post

कहर- किन्नौर के बटसेरी खरोगला नाले में बाढ़, सेब के बागीचे तबाह

Sun Jul 19 , 2020
एप्पल न्यूज़, संदीप शर्मा किन्नौर जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के तहत बटसेरी गाँव के खरोगला नाले में बाढ़ आने से ग्रामीणों के लाखो के सेब बगीचे तबाह हुए है जिला के बटसेरी गाँव में पिछले वर्ष भी इसी जगह पर बाढ़ आने से लोगो के सेब के बगीचे […]

You May Like

Breaking News