एप्पल न्यूज़, मंडी
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से सोमवार देर रात एक महिला की मौत हो गई . मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र के चोलथरा गांव की 75 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है। ये महिला नेरचैक स्थित मेडिकल काॅलेज में भर्ती थी. बताया जा रहा है कि ये महिला मधुमेह व किडनी के रोग से ग्रसित थी। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. ये आंकड़ा बढ़कर एक हजार 6 सौ 31 हो गया है। मौजूदा समय में 537 कोरोना पाॅजिटिव रोगी विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. राहत कि बात ये है कि एक हजार 67 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 110 नए मामले सामने आए हैं। सोलन जिले से सर्वाधिक 42 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। वहीं शिमला में 23, सिरमौर में 21, कांगड़ा में 12 , चम्बा, हमीरपुर, मंडी और ऊना में 2-2 जबकि कुल्लू में एक मामला सामने आया है. इनमें आईटीबीपी के 18 और सेना के 10 जवान भी पॉजिटिव आये हैं.