लारजी झील का टीम ने किया निरीक्षण, नई मंजिलें, नई राहें के तहत उभरेंगे बंजार विधानसभा के मनोरम स्थल

विधायक सुरेंद्र शौरी व यूनुस ने टीम सहित किया दौरा
एप्पल न्यूज़, महेेन्द्र सिंह बंजार
बंजार विधानसभा को पर्यटन के क्षेत्र में उभारने के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी है जिसके तहत मंगलवार को स्थानीय विधायक व पर्यटन विभाग ने क्षेत्र का दौरा किया l विधायक सुरेन्द्र शौरी ने पूरे दलबल के साथ लारजी झील का दौरा किया और वॉटर स्पोर्ट्स को लेकर भी जायजा किया l इस दौरान पर्यटन विभाग के निदेशक युनुस ने लारजी झील में होने बाली पर्यटन गतिविधियों की प्रोपोज़ल को भी विधायक के साथ साझा किया l वहीं दी रैला ईको टुरिज्म डैवेलोपर सहकारी सभा के पदाधिकारियों ने भी पर्यटन निदेशक से मुलाकात की l

\"\"

निदेशक यूनुस ने दी रैला इको टुरिज्म सोसाईटी के पदाधिकारी को बताया कि रैला में विभाग की ओर से विभिन्न पर्यटन गतिविधियाँ चलाई जायेगी जिसके लिए फाईल निदेशालय में पहुँची है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा l बता दें कि सैंज घाटी में दलोगी झील, मनु मंदिर शैंशर के साथ रूपी रैला वाटर फॉल के प्राकृतिक सौन्दर्य को उभारने हेतु सेल्फी पॉइंट ,फूट ब्रिज,प्राकृतिक स्नानागार ,फिशिंग पॉइंट व रयलु थाच में पैराग्लाईडिंग कैम्पिंग, प्राकृतिक धरोहर रिंगू वन को जैव विविधता वाचिंग साईट, गातिपट -कसल -वाईच -मझाण को सरकूलर ट्रैक,वाइच मेड़ो,ऐतिहासिक धल्यारा कोठी व रिंगू नाग की तमुहल थाना को धार्मिक पर्यटन दृष्टि से निहारने हेतु सेल्फी पॉइंट का निर्माण से सम्वन्धित प्रस्तावित परियोजना का खाका भेजा गया है l

इसके अतिरिक्त भाटकंडा, शौचा माता ,रयलु थाच शारन को सर्कुलर ट्रैक की योजना तथा मझाण से खंडाधार को नैचर ट्रैल बनाये जाने के लिए ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के विभिन्न रमणीक स्थलों तथा विभिन्न वन्य जीवों जिसमें जुजूराणा, मोनाल, आईबैक्स, जंगली बकरी, कोकलास, कस्तूरी मृग आदि मनमोहक वन्य जीवों को नजदीक से दैखने के लिए आधुनिक तकनीकी की तर्ज पर बड़ी बड़ी चट्टानों से होकर कांच का रास्ता बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया है जिसके लिए जिला पर्यटन विभाग को तकनीकी सर्वेक्षण के लिए शीघ्र आदेश दिए जाएंगे l

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बलदेव राज मंहत रैला ईको टुरिज्म सहकारी सभा की ओर से कोषाध्यक्ष ढाले राम ठाकुर, वरिष्ठ सदस्य शेर सिंह नेगी, महासचिव डाबे राम राणा, कार्यकारिणी सदस्य पी के रायल लारजी जल क्रीड़ा डिवेलपर्ज समिति की ओर से महासचिव टिकम शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति बनवारी लाल ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राज कुमार ठाकुर, पी टी एफ सैंज के अध्यक्ष किशोरी लाल ठाकुर, कूंदन कारदार विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

DC मंडी सहित जिला के 6 बड़े अधिकारी हुए क्वारन्टीन, सचिवालय में हुई बैठक में हुए थे शामिल

Thu Jul 23 , 2020
एप्पल न्यूज़, मंडी हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। बीते कलहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में एक डिप्टी सेक्रेटरी के कोविड पाजिटिव पाए जाने के बाद वीरवार को जिला मंडी के उपायुक्त ऋगवेद सिंह ठाकुर ने अपने सहित अन्य 6 अधिकारियों को सेल्फ क्वारंटाईन कर दिया […]

You May Like

Breaking News