IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

लवी मेले में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, महिलाओं में दभोटा व पुरुषों में बिलासपुर टीम ने मारी बाज़ी

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
पदम् वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रांगण में बुशहर कबड्डी संघ और अंतरराष्ट्रीय लवी मेला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रोमांच और उत्साह के बीच हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्य 7वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कबड्डी हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है, जो खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को सशक्त बनाती है।

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में कोहिनूर एकेडमी दभोटा (नालागढ़) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं पुरुष वर्ग में कृष्णा एकेडमी बिलासपुर ने बाबा जग्गो स्पोर्ट्स एकेडमी नालागढ़ को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं रामपुर के विधायक नन्द लाल रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में निदेशक (पर्यटन) यशपाल सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में नन्द लाल ने कहा कि लवी मेले के अवसर पर आयोजित इस प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करती हैं और खेल भावना को प्रोत्साहित करती हैं।

उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए उपयोगी हैं, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।

विधायक ने आयोजन समिति और स्थानीय खेल संघ की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लवी मेले की सांस्कृतिक एवं खेल परंपरा को समृद्ध करते हैं। उन्होंने बुशहर कबड्डी संघ को ₹10,000 देने की घोषणा भी की।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रुद्रा एकेडमी ऊना, कोहिनूर एकेडमी ढबोटा, भाई लाल स्पोर्ट्स क्लब दहलां ऊना, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, स्टेट हॉस्टल बिलासपुर, संघ कबड्डी एकेडमी ऊना, तथा पांवटा एकेडमी, पांवटा साहिब (सिरमौर) ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग में रुद्रा एकेडमी ऊना, संघ कबड्डी एकेडमी ऊना, साई हॉस्टल बिलासपुर, बीबीएन नालागढ़, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, बाबा जग्गो स्पोर्ट्स एकेडमी नालागढ़, तथा पांवटा एकेडमी, पांवटा साहिब (सिरमौर) की टीमें शामिल थीं।

महिला वर्ग में कोहिनूर एकेडमी ढबोटा ने स्टेट हॉस्टल बिलासपुर को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि पुरुष वर्ग में कृष्णा एकेडमी बिलासपुर ने बाबा जग्गो स्पोर्ट्स एकेडमी नालागढ़ को हराकर विजेता टीम बनने का गौरव प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी, डीएफओ गुरहर्ष सिंह, डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा, एडवोकेट डी. डी. कश्यप, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर यशपाल, तथा विभिन्न टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बुशहर कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुभाष रांझा, महासचिव दलीप भलूनी, सदस्य अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, संजय नेगी, सुरेन्द्र, यशवीर, पुनीत, संजय सूद, कामराज, मुकेश, धीरेन्द्र, नवीन, राहुल, संदीप, अनिल, जसवंत और तरुण का विशेष योगदान रहा।

मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में संघ अध्यक्ष सुभाष रांझा, महासचिव दलीप भलूनी तथा पूरी आयोजन टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश चंद्र भूषण बरोवालिया ने किया सब जेल कल्पा का निरीक्षण

Sat Nov 8 , 2025
एप्पल न्यूज, रिकांगपिओ  राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश चंद्र भूषण बरोवालिया ने आज किन्नौर जिला के सब जेल कल्पा स्थित रिकांग पिओ का निरीक्षण किया और कैदियों को प्राप्त होने वाले अधिकारों की अद्यतन स्थिति का जायज़ा लिया।  न्यायाधीश चंद्र भूषण बरोवालिया ने उपस्थित अधिकारियों से कैदियों को […]

You May Like

Breaking News