दुःखद- हिमाचल में कोरोना से 12वीं मौत, नाहन की थी महिला, पॉजिटिव की संख्या पहुंची 2049

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना से आज 12वीं मौत हो गई है। कारोना से संक्रमित 55 साल की महिला की आज IGMC शिमला में मौत हो गयी है। मृतक महिला किडनी रोग से थी ग्रसित थी और नाहन की रहने वाली थी। महिला 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव पाई गयी थी।

उधर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2049 हो गई है। शनिवार को राज्य में 95 पॉजिटिव मामले आये जबकि 28 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौटे। अब प्रदेशफिर से लॉक डाउन की ओर अग्रसर है। क्योंकि मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।

\"\"
Share from A4appleNews:

Next Post

पंचायत सचिव पर 43 लाख के फर्जीवाड़े का आरोप, शुधरंग के सचिव के ख़िलाफ़ विजिलेंस ने कसा शिकंजा, FIR दर्ज

Sat Jul 25 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाज़िला किन्नौर मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत शूधरंग के पंचायत सचिव के ख़िलाफ़ स्टेट विजिलेंस ने शिकंजा कस दिया। जाँच एजेंसी ने पंचायत सचिव पर 43 लाख का फ़र्जिवाडा करने का आरोप पर एफआइआर दर्ज कर दी है। पंचायत सचिव के ख़िलाफ़ प्रीवेंशन ऑफ़ क्र्प्शन ऐक्ट 17 ए […]

You May Like

Breaking News