एप्पल न्यूज़, शिमला
कोरोना संकट के बीच हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र 18 सितंबर तक चलेगा। इस बार मानसून सत्र में दस बैठकें होंगी। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सदन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के 5 एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
परमार ने कहा कि सत्र में 10 बैठक होंगी ओर इस बार 900 प्रश्न आए हैं। सत्र की शुरूआत में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी, पूर्व विधानसभा के पूर्व सदस्य चंद्रवर्कर व राकेश वर्मा के निधन पर शोक उदगार प्रस्तुत किया गया। सभी सदस्यों ने उन्हें सदन के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।