IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

निरमंड के चायल में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह

एप्पल न्यूज़, निरमण्ड

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवम् महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना नित्थर पर्यवेक्षक वृत बागीपुल, आशा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत चायल स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में एक सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय पोषण माह कार्यक्रम विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत चायल में आयोजित किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चायल के प्रधान जगदीश चंद ने शिरकत की । स्रोत व्यक्ति के रूप में सुशीला डोगरा पर्यवेक्षिका आई.सी.डी.एस. वृत बागीपुल मौजूद रही।

\"\"

सुशीला डोगरा ने संबोधित करते हुए बताया कि समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए उचित पोषण आहार को महत्वपूर्ण बताते हुए वीरवार को कुपोषण हटाने को लेकर पोषण माह कुपोषण के खिलाफ देश की लड़ाई को दर्शाने के लिए हर साल सितंबर में मनाया जाता है।

उन्होंने महिलाओं ,किशोरियों, धात्री माताओं, गर्भवती महलाओं को कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया।और सही खान पान के तरीके भी साझा किए गए। और केल्शियम , वसा,प्रोटीन, आयरन,कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, की खुराक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हरी सब्जी, फल फ्रूट,सूखे मेवे, दालें, घरेलू व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर एक नमूना दर्शाया गया और मिलने वाली पौष्टिक की सही व सटीक जानकारी साझा की । वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी मदन सांवरिया ने भी कुपोषण पर अपने विचार व्यक्त किए और आशा कार्यकर्ता सुषमा देवी ने स्वस्थ के प्रति जागरूक करवाया ।

मुख्य अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत चायल जगदीश चंद ने पोषण माह कार्यक्रम को जनहित के लिए सर्वोपरि बताया और प्रदर्शनी के नमूने में सजाए गए अखरोट,गुड, खुमानी, गेहूं की मोड़ी, विथू के लड्डू, भुन्ना हुआ विथु, देसी घी,खीरा, मलका दाल, माश कला चना , हरा धनियां, भिंडी,बैंगन, पालक, टमाटर, फ्रंसवीन ,करेला, नाशपाती, हारी मिर्च, अर्वी के पत्ते, सरसों , आदि की प्रदर्शनी के नमूने की सराहना की।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला में प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला ने किया ध्वज वंदन

Sat Sep 26 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अनुराग शर्मा की उपस्थिति में सेवादल द्वारा आयोजित ध्वज वंदन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज वंदन किया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि […]

You May Like

Breaking News