IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

प्रो. चन्द्र कुमार बने “प्रोटेम स्पीकर”- धर्मशाला के पहले सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे ‘शपथ’

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश की 15वीं विधानसभा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। चंद्र कुमार नव निर्वाचित सदस्यों को धर्मशाला में शपथ दिलाएंगे। चंद्र कुमार कांगड़ा जिला के जवाली विधानसभा क्षेत्र से छठी बार जीत कर आए है।

चंद्र कुमार सबसे पहले 1982 में विधायक बने थे, जब ठाकुर रामलाल हिमाचल के मुख्यमंत्री होते थे। उसके बाद वह 1985, 1993, 1998 और 2003 में भी जीत कर आए तथा इसके बाद लोकसभा चले गए थे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा।

गौर रहे कि जब नई विधानसभा गठित होती है तो विधानसभा में सबसे अधिक समय गुजारने वाले सदस्य या निर्वाचित सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है।

सत्तारूढ़ दल प्रोटेम स्पीकर का नाम राज्यपाल के पास भेजता है। इसके बादप्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया हैं, जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

'ट्रांसफर' के लिए नहीं बना हूँ "मुख्यमंत्री"- जरूरत पर ही होंगे प्रशासनिक तबादले, सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं सत्ता में- सुक्खू

Wed Dec 14 , 2022
28 से 30 दिसंबर या 15 जनवरी के बाद होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिल्ली में हाई कमान से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर होगी चर्चा, प्रधानमंत्री से भी मुलाकात का मांगा गया समय एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बड़े प्रशासनिक फेरबदल के कयास लगाए जा […]

You May Like