एप्पल न्यूज़, झाकड़ी
अहुकरवार को नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में “फिट इंडिया मूवमेंट” की पहली सालगिरह के अवसर पर “शारीरिक-फिटनेस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । एसजेवीएन के निदेशक(कार्मिक) गीता कपूर की यह सोच थी कि निगम में कार्यरत कर्मी दिन-रात राष्ट्र-हित में कार्य करते है] विशेषतः उनको स्वास्थ्य के प्रति सजग रखने के उद्देश्य से इस बार सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए केवल महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएं । इस आयोजन में आॅफिसर्स महिला क्लब की सदस्य, स्टाफ महिला क्लब की सदस्य और परियोजना में कार्यरत महिलाओं ने भाग लिया ।
यह एसजेवीएन के लिए हर्ष की बात है कि चीफ लेब़र कमीशनर] श्रम मंत्रालय] भारत सरकार शशि नेगी ने इस समारोह में मुख्य-अतिथि के रूप में शिरकत किया जो चीफ लेब़र कमीशनर के पद भारत की प्रथम महिला हैं । यह महिलाओं के लिए बड़े सौभाग्य की बात रहीं । वे स्वयं महिलाओं के लिए एक प्रेरणा-स्रोत रही हैं । वह हमेशा खेल-कूद के प्रति सक्रिय रहीं और अपने फिटनेस के प्रति आज भी उतनी ही जागरूक हैं ।
उनके साथ आॅफिसर्स महिला क्लब] झाकड़ी की अध्यक्षा मीना नेगी भी सादर उपस्थिति रहीं । उन्होंने फिटनेस का मूल-मंत्र महिलाओं के बीच सांझा किया और फिटनेस को अपने जीवनशैली में बनाए रखने के लिए उन्होंने अनेक प्रकार के योगाम्भास भी करवाए ।
शशि नेगी ने सभी महिलाओं को “फिट इंडिया] हिट इंडिया” के मूल मंत्र को दोहराते हुए कहा कि खुद को तंदरूस्त रखना है और देश को फिट बनाना है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रचलन में लाया गया यह अभियान बच्चे, बुजुर्ग, युवा] महिलाओं के लिए बड़ा रोचक अभियान है । खासकार कार्यरत महिलाएं जो किसी न किसी रूप में देश के ढांचागत विकास में भागीदार हैं, वह व्यस्तता की वज़ह से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं रह पातीं ।
यह भी सत्य है कि समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित है, उन्हें कार्यक्षेत्र, घर परिवार के साथ-साथ अपने शारीरिक फिटनेस हेतु अपने लिए कुछ समय निकाल कर फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए । प्रतिदिन योगाभ्यास का शेड्यूल तय करें तभी स्वस्थ मन में विचारों के गहनतम तालमेल का समन्वयन स्थापित होगा ।
महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी ने शशि नेगी, चीफ लेब़र कमीशनर, श्रम मंत्रालय] भारत सरकार का इस कार्यक्रम में शिरकत करने पर सह्नदय आभार व्यक्त किया और कहा कि निश्चय ही ऐसे शख्सियत के रू-ब-रू होने से महिलाओं को आत्मबल प्राप्त होगा ।
उन्होंने कहा कि यह संयोग की ही बात है कि यहां उपस्थित महिलाओं को मि0 शशि नेगी के विचारों एवं उनके अनुभव को सुनने का सु-अवसर प्राप्त हुआ । उन्होंने आगे कहा कि निगम द्वारा ऐसे कार्यक्रम करवाने का मुख्य उद्देश्य यहां कार्यरत महिलाओं और गृहणियों के फिटनेस] खानपान और घर-परिवार के स्वास्थ्य के बार में जागरूकता उत्पन्न करना है । महिलाओं को कार्यक्षेत्र के साथ-साथ स्वयं को कैसे फिट रखा जाएं, ऐसी सोच एवं मानसिकता को बल प्रदान करना भी है ।
उनका मानना है कि यदि सम्पूर्ण परिवार स्वस्थ रहता है तो एसजेवीएन देश की प्रगति में निरन्तर योगदान प्रदान करता रहेगा । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन परियोजना स्पोटर्स कांउसिल के सदस्यों द्वारा किया गया ।