एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ रामपुर ने एस०डी०एम० रामपुर सुरेंद्र मोहन के माध्यम से एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा के नेतृत्व में पुरानी पैंशन की बहाली, एन०पी०एस० नीति 2009 की अधिसूचना जिसके तहत दिवंगता व दिव्यंगता होने पर पारिवारिक पैंशन का प्रावधान है को लागू करने बारे तथा 15 मई, 2003 के उपरान्त सेवानिवृत होने वाले एन०पी०एस० कर्मचारियों को डी०सी०आर०जी० लागू करने बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपना मांग पत्र प्रेषित किया।
जिला शिमला अध्यक्ष् कुशाल शर्मा ने कहा कि संघ कई मर्तबा मुख्यमंत्री, सांसदों, सभी मंत्रीगण व समस्त 68 विधायकों से अपनी इस चिरकाल से आ रही पुरानी पैंशन की बहाली की मांग को लेकर मिल चुका है परंतु अभी तक कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं अत: चरणवद्ध तरीके से पुन: सभी उप-मण्डलाधिकारियों के माध्यम से समूचे प्रदेश से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को अपने मांग पत्र को प्रेषित किया जा रहा है |
कुशाल शर्मा ने कहा है कि यद्यपि मुख्यमंत्री ने एन०पी०एस० नीति की 2009 की केंद्र की अधिसूचना को लागू करने के बारे कई बार आश्वासत किया तथा डी०सी०आर०जी० को 15 मई, 2003 से देने बारे अपनी पिछली कैबिनेट मे कहा परंतु यह दोनों ही मामले अभी तक ठंडे बस्ते में ही पड़े हैऔर ज़मीनी स्तर पर लागू नहीं किया गया जिससे कर्मचारियों में रोष पनपना स्वभाविक भी है| अत: एक बार पुन: मुख्यमंत्री जी जो सदैव कर्मचारी, मज़दूर व किसानों के हितों के हिमायती रहे हैं से पूर्ण आशा लगाए बैठे हैं कि वे प्रदेश के तकरीबन सवा लाख कर्मचारियों की भावनाओं को समझते हुए कर्मचारियों की इस छीने गए संवैधानिक अधिकार को वापिस लौटाकर न्याय दिलाएंगे|
इस अवसर पर एन०पी०एस० कर्मचारी महासभा जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा, रामपुर उप- प्रधान प्रेम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष धनसुख, सुरेंद्र कायत, प्रताप चौहान, कांता नेगी, रीना, प्रताप खन्ना, पवन कुमार, टूलिका, जयपाल तथा यशपाल सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे|