IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

बरोटीवाला में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, घर के बाहर खड़े बुलेट को लेकर हुए रफूचक्कर, CCTV में कैद वारदात

5

एप्पल न्यूज़, अनवर हुसैन बीबीएन

प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है यह चोर गिरोह आए दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहा है ताजा मामला बरोटीवाला बाजार का है जहां पर 10 अक्टूबर की रात करीबन 10:45 बजे इस बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य बाजार में आते हैं और बाजार से एक बुलेट बाइक को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं आपको बता दें कि जिस घर के बाहर से चोर गिरोह के दोनों सदस्यों द्वारा बाइक चोरी किया गया उस घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे और यह चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फिलहाल पीड़ित ने पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

\"\"

आपको बता दें कि बरोटीवाला बाजार से 10 अक्टूबर की रात करीबन 10:45 बजे दो चोर गिरोह के सदस्य एक घर के बाहर जहां बुलेट बाइक और अन्य वाहन खड़े थे तो जैसे ही दोनों वहां पहुंचे तो उनके द्वारा पहले पूरी रैकी की गई और एक व्यक्ति बुलेट बाइक की ओर बढ़ा और उसके ऊपर पड़ा कुछ सामान उसके द्वारा नीचे फेंका गया उसके बाद दूसरा व्यक्ति भी बाइक के पास आ गया और दोनों लोगों द्वारा बाइक को पहले आगे किया गया और उसके बाद बाइक को पीछे धकेल कर सड़क की ओर ले जाया गया और उसके बाद एक व्यक्ति बाइक पर बैठ गया और दूसरा व्यक्ति उसे धक्का लेकर नीचे तक ले जाता गया उसके बाद दोनों लोग बाइक पर बैठकर फरार हो गए । यह चोरी की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी जांच में जुट गई है आपको बता दें इससे पहले भी बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन अभी भी चोर गिरोह के सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं अब देखना यह होगा कि कब पुलिस इन चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ती हैं और कब लोग चैन की नींद सो पाते हैं।

इस बारे में जब हमने पीड़ित संजू गिरी से बात की तो उसने बताया कि वह अपने घर के बाहर बाइक खड़ा करके घर चला गया था और सुबह देखा तो बाइक गायब था तो उसने बताया कि जब वह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने लगा तो उसमें देखा गया कि दो व्यक्ति उसके बाइक को चोरी करके भाग रहे हैं पीड़ित का कहना है कि इसके बाद उसने पुलिस थाना बरोटीवाला में जाकर एक शिकायत दी है और पुलिस से मामले में जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

संजू का कहना है कि 4 साल पहले उसका एक पंजाब नंबर का बुलेट चोरी हुआ था लेकिन उसका भी आज तक कोई पता नहीं चल पाया पीड़ित का कहना है बरोटीवाला शहर में एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए ताकि चोरी की घटनाएं कम हो सके।

Share from A4appleNews:

Next Post

एसजेवीएन ने चियोग स्कूल के मैदान में मेट बिछाने के लिए दिए 4.39 लाख

Mon Oct 12 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला एसजेवीएन द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में कबडडी और कुश्ती के उभरते खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खेल मैदान मंे मेट बिछाने के लिए 4.39 लाख का ं विशेष योगदान दिया गया है । गौर रहे कि चियोग स्कूल अतीत से ही स्पोर्टस का केंद्र रहा है […]

You May Like