IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कोरोना काल में लोगों पर महंगाई थोप कर अपनी तिजोरी भरने में लगी है जयराम सरकार

4

एप्पल न्यूज़, शिमला

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना काल में लोगों पर महंगाई थोप कर अपनी तिजोरी भरने में लगी है। पहले बिजली,पानी मंहगा किया,फिर बस किराए बढ़ाए।अब अस्पतालों में टेस्ट की दरें बढ़ा कर एक और जनविरोधी निर्णय सरकार ने लिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि सरकार ने इस कोरोना काल मे कोई भी राहत लोगों को नही दी है।उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों से प्रदेश में सभी प्रकार के काम धंधे बन्द पड़े है।बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।ऐसे में लोगों को राहत देने की जगह उन्हें मंहगाई परोसी जा रही है।
राठौर ने अस्पतालों में बीमारियों में टेस्ट के रेट बढ़ाने की आलोचना करते हुए इसे वापिस लेने की मांग सरकार से की है।उन्होंने प्रदेश में सीमेंट के मूल्यों में बढ़ोतरी पर भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि सीमेंट कंपनियों की लूट धसूट नही चलने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि सरकार सीमेंट कंपनियों के दबाब में इनके मूल्यों को बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बनने वाला सीमेंट अन्य राज्यों में सस्ता और यहां महंगा, प्रदेश के साथ एक बड़ा अन्याय है।उन्होंने कहा है कि इसे किसी भी स्तर पर सहन नही किया जा सकता।
राठौर ने किसानों बागवानों के कृषि क्रेडिट कार्ड पर चक्रबृद्धि व्याज बसूलने पर भी कड़ा एतराज जताया है।उन्होंने कहा है कि एक तरफ भारत सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों को उनके कर्ज पर अनेक राहते दे रही है वहीं दूसरी तरफ किसानों,बागवानों के साथ साथ छोटे,मोटे कारोबारियों से जोर शोर से अपनी लोन बसूली कर रही है।उन्होंने कहा कि देश मे किसानों,बागवानों के साथ अन्याय सहन नही होगा।उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस कोविड 19 के दौरान प्रदेश में किसानों, बागवानों के क्रेडिट कार्ड से लिये गए कर्ज को माफ किया जाए।

Share from A4appleNews:

Next Post

नवरात्र में क्या रहेगी मन्दिर, यातायात और परिवहन व्यवस्था, प्रवेश प्रक्रिया और SMS मॉडल जानें DC शिमला अमित कश्यप से

Wed Oct 14 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाकोरोना संक्रमण के कारण नवरात्रों के दौरान जिला के विभिन्न धार्मिक स्थानों एवं श्रद्धालुओं को विशेष मानक संचालनों एवं दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जानी अनिवार्य है ताकि समाज में कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। आयुक्त मंदिर एवं उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने इस संबंध में […]

You May Like

Breaking News