एप्पल न्यूज़, किन्नौर
राष्ट्रीय कृमी मुक्ति अभियान के तहत जिला कार्य बल किन्नौर द्वारा बैठक का अयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त हेमराज बैरवा ने की। उपायुक्त ने अभियान से संबधित तैयारियों का संज्ञान लिया तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामाी 2 नवम्बर से 10 नवम्बर तक कृमी मुक्ति सप्ताह मनाया जाएगा जिसके तहत घर-घर जाकर 1 से 19 वर्ष के बच्चों को एलबेन्टाजोल की गोलियां वितरित की जाएगी।
अभियान के अंतर्गत 1 से 2 वर्ष तक बच्चों को आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली की खुराक दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि खुराक वितरण के दौरान कोविड-19 के मानक नियमों का पालन किया जाएगा तथा पहले से अस्वस्थ बच्चों को यह खुराक नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले के 18,109 बच्चों को अभियान के तहत खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के सदस्य उपस्थित थे।