एप्पल न्यूज़, हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा जिला हमीरपुर की डुग्गा व धलोट पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कौशल विकास निगम के विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास निगम रोज़गार व स्वरोजगार के क्षेत्र मे नए आयाम स्थापित कर रहा है। कौशल विकास निगम के द्वारा जहाँ युवाओ को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं उन्हें प्रशिक्षण के पश्चात रोज़गार भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
नवीन शर्मा ने “हुनर है तो अवसर है” का नारा देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति में हुनर है तो प्रदेश सरकार व कौशल विकास निगम हर संभव मदद करने के लिए संकल्प है।
शर्मा ने कहा कि विगत सात वर्षों में प्रधानमंत्री ने अपने देश के नागरिकों के लिए ऐसी योजनाएं चलाई हैं कि हमारे देश का हर नागरिक आत्मनिर्भर बन जाएगा। खेल का क्षेत्र हो या चिकित्सा का हो, विज्ञान का हो हर क्षेत्र मे भारत को आत्मनिर्भर किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त नवीन शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगो के समक्ष रखी। इस अवसर पर डुग्गा पंचायत प्रधान मंजू देवी, उपप्रधान आँचल पटियाल, पंचायत सचिव राजिंद्र, धलोट पंचायत प्रधान ज्योति देवी, उप- प्रधान पवन, बीडीसी सदस्य महेंद्र, भाजपा ग्राम केंद्र अध्यक्ष युद्धवीर पठानिया, सभी बार्ड मेंबर व अन्य लोग उपस्थित रहे।