IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

1500 MW नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन की ओर से दिवाली और लवी मेले की ढेरों बधाईयां

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

1500 मे० वा०
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन
हमारी सांझी दूर-दृष्टि-2023 तक 5000MW
2030 तक 12000MW, 2040 तक 25000MW

सभी प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं

“लवी”- भारत और तिब्बत के मध्य सदियों से प्रचलित एक महत्वपूर्ण व्यापार मेला है और अपनी तरह का एक गौरवशाली, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक इतिहास और हिमाचल प्रदेश की विरासत का एक अनूठा उदाहरण है। आज भी यह मेला अपनी पूर्व परंपराओं को संजोए हुए है। ऐसा प्रमाण मिला है कि यह मेला पूर्वी बुशहर राज्य और तिब्बत के बीच व्यापार संधि पर हस्ताक्षर करने से संबंधित था। किन्नौर के चरवाहों ने सर्दियों के शुरु होने से पहले गर्म स्थान पर पलायन किया और रास्ते में रामपुर रुका करते थे । लवी में ऊनी वस्तुएं, सूखे फल और दुर्लभ औषधीय जड़ी-बूटियों को लोगों द्वारा खरीदा जाता है । इस मेले में विशेषकर वह कारीगर, जो प्राचीन सभ्यताओं को लेकर और परंपरागत बर्तनों से युक्त हस्तकला का प्रदर्शन करते है, उनको भी दर्शाया जाता है । यह सत्य है कि इस मेले से दो देशों के बीच मैत्री का प्रमाण परिलक्षित होता है I
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री नंद लाल शर्मा जी की ओर से एक बार पुनः सभी प्रदेशवासियों को लवी मेले के ढेरों शुभकामनाएं !!
सभी जनमानस से इस कोरोना के संकट में सतर्क तथा व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने का आग्रह ।
संयोजक:- नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन, झाकड़ी

\"\"
Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी

Sat Nov 14 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को दीपावली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि प्रकाश का यह पर्व खुशी एवं प्रसन्नता तथा बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर उजाले की विजय का प्रतीक […]

You May Like

Breaking News