एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश ने अब इनडोर शादी व अन्य समारोह में 100 से ज़्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि मुख्यमंत्री ने शादियों में भीड़ एकत्रित न करने सलाह दी लेकिन सरकारी जलसे व कार्यक्रम अभी भी चल रहे है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि शादियों में धाम व डीजे बज रहे है। सोशल डिस्टेंसिनग का पालन नही हो पा रहा है। जिनकी वजह से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 25 नवंबर तक स्कूलों को बन्द करने का फ़ैसला लिया था। सरकार 23 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग कर रही है जिसमें स्कूलों पर आगामी निर्णय लिया जाएगा। कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है देश के साथ प्रदेश में भी मामले बढ़े हैं लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।