IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

लाहुल स्पीति में इस बार होगा विंटर कार्निवाल, बर्फ से संबंधित होंगी साहसिक खेल स्पर्धाएं, अटल टनल रोहतांग बनने से बदल रही ज़िला की तस्वीर

एप्पल न्यूज़, शिमला

अटल टनल रोहतांग के बनने बाद अब लाहुल स्पीति के लोगों की जीवनशैली और आर्थिक स्थिति काफी बदलने वाली है। टनल के निर्माण के बाद इस बार बर्फबारी में लाहौल स्पीति बंद नहीं हुआ है। लाहुल स्पीति में इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बर्फबारी से संबंधित खेल प्रतिस्पर्धाएं होंगी।जिससे लाहुल स्पीति के लोगों को आर्थिक तौर काफी फायदा होगा। जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा ने शिमला में कहा कि सरकार ने विंटर कार्निवाल और स्पोर्ट्स गतिविधियां करवाने के लिए व्यवस्था करने के आदेश दे दिए हैं।

जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बनने से जहां बर्फबारी के मौसम में क्षेत्रवासियों को जो दिक्कतें उठानी पड़ती थी उनको उससे इस बार लोगों को निजात मिलेगी।टनल के बनने के बाद लाहुल स्पीति में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं और स्पीति के लोगों को आर्थिक रूप से भी फायदा हो रहा है। जनवरी से अप्रैल तक बर्फबारी के मौसम में सरकार लाहुल स्पीति में साहसिक खेल प्रतिस्पर्धा करवाने जा रहा है जो पहले स्वीजरलैंड जैसे देश मे होती है वह अब सरकार लाहुल स्पीति में करवाएंगे।क्योंकि लाहौल स्पीति में बहुत अच्छी बर्फबारी होती है इसलिए वंहा पर बर्फ़ से संबंधित खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी।सरकार ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

\"\"
Share from A4appleNews:

Next Post

बर्फ़बारी से निपटने के लिए नोडल अधिकारी तैनात, शिमला शहर को 5 सेक्टर में बांटा

Fri Nov 20 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला सर्दियों का सीजन शुरू होते ही जिला प्रशासन भी तैयारियो में जुट गया है। जिला प्रशासन ने बर्फबारी के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए शिमला नगर को 5 सैक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सैक्टर में हर विभाग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया […]

You May Like

Breaking News