एप्पल न्यूज़, कुल्लू
तहसील भुन्तर जिला कुल्लू मे कई वर्षो से एक गिरोह लोगों को हनीट्रैप करने मे सक्रिय था । इस गिरोह मे पांच पुरुष व दो महिलाए शामिल है । गिरोह की महिला सदस्य लोगो को अपने झांसे मे फंसा कर उन्हे किसी तरह अपने घर मे अकेले रहकर आमन्त्रित करती है और सम्बन्ध बनाती है, इसके कुछ समय के पश्चात वंहा गिरोह के अन्य सदस्य पहुंच जाते है जो खुद को महिला का पति, भाई, रिशेतदार अथवा स्थानीय ग्रामीणवासी बताते है तथा महिला व वहां मौजूद व्यक्ति पर गैर कानूनी सम्बंध बारा हगांमा करते है व पुलिस केस बनाने व जान से मारने की धमकिया देते है।

घर पर आने का हर्जाना व महिला की इज्जत बारा दबाव बनाने के बाद उस व्यक्ति से पैसो की मांग करते है। 5-7 व्यक्तियो से घिरा एक व्यक्ति अपनी जान और इज़्ज़त छुडाने के लिए मुंह मांगी रकम दे देता है। इस गिरोह की अन्य modus-operandi इस प्रकार से है-
1 जमीन बेचने के मकसद से जमीन दिखाने हेतू घर बुलाना
- फेसबुक पर दोस्ती करके फोन नम्बर लेना व फिर कभी खुद को मुसीबत मे फंसा होना बता कर जरुरी काम हेतू कुल्लू जाने के लिए व्यक्ति को घर लेने आने के लिए फसाना ।
- रास्ते मे गाडी खडी करके जबरदस्ती लडाई झगडा करना व महिला सम्बधी झूठा केस मे फसाने की धमकी देना।
- अपनी गृहस्त जीवन की झूठी समस्या बताकर सहानुभूति लेना व बातो मे फंसाकर मदद हेतू घर बुलाना ।
इसी प्रकार की सुव्यवस्थित योजनाए/ साजिश के तहत इनके दवारा फंसाये गये किसी व्यक्ति के साथ जैसे ही यह घटना हुई उसने अपनी पत्नी से फोन करके वसूली की रकम देने के लिए पैसे मांगे पर उसकी पत्नी ने हिम्मत करके असल बारदात की रिपोर्ट की , जिस पर थाना भुन्तर ने मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त गिरोह / हन्नीट्रैप के 6 सदस्यो को गिरफ्तार करके तफतीश अमल मे लाई तथा बारदात को अन्जाम देने के लिए इस्तेमाल की गई आरपियो की दो गाडियो को भी कब्जा पुलिस मे लिया है। मुकदमा हजा की एक आरोपिया माननीय उच्च न्यायालय शिमला से anticipatory bail पर है। आरोपीयों से व्यक्ति से छीने गए 40000 रु में से 10000 की रिकवरी और विक्टिम का मोबाइल भी आरोपी के घर से बरामद कर लिए गए हैं।
गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पहले ही 5 केस लड़ाई झगडे,मारपीट, रास्ता रोकने इत्यादि के लिए थाना में पंजीकृत किए गए हैं।
डिटेल
PS Bhuntar
2014 – fir 353,451,332,34 IPC ,3 PDP एक्ट
2015 -fir 341,323,504,506,34 IPC
2016-fir 341,323,382,34 IPC
2020- fir 341,323,504,506,34 IPC
PS kullu
2020-fir 341,323,382,34 IPC
गिरोह के सदस्य :-
1.सुरेन्द्र कुमार उर्फ सिकन्दर पुत्र होतम राम तह. भुन्तर जिला कुल्लू व उम्र 36 साल(main accused in all cases)
- आशू कुमार पुत्र श्री काला राम निवासी डा0 मौहल जिलाकुल्लू हि0प्र0 व उम्र 20 साल
- अजय कुमार पुत्र श्री सुख राम शमशी डा0 शमशी जिला कुल्ल व उम्र 25 साल
- मोहित कुमार पुत्र स्व. देवी राम डा. मौहल तह. भुन्तर जिला कुल्लू हि. प्र. व उम्र 23 साल
- प्रदीप कुमार पुत्र श्री दलिप कुमार डा0 मौहल तहसील भून्तर जिला कुल्लू हि0 प्र0 व उम्र 24 साल
6.37 वर्षीय महिला(main accused in all cases)
- 27 वर्षीय महिला
- कुल्लू पुलिस जनता से अपिल करती है कि इस तरह के झांसो से बचे , इन्टरनेट का सही उपयोग करे तथा बहकावे मे आने पर समय रहते पुलिस को सूचित करे।