एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक प्रदेश भर में हिम सुरक्षा अभियान चलाने जा रही है। जिसके अंतर्गत सभी लोगों की कोविड.19, तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर एवं उच्च रक्तचाप इत्यादि रोगों के लक्षणों की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर.घर जाकर जानकारी एकत्रित की जाएगी। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला प्रशासन और अलग.अलग गैर सरकारी संस्थानों के सामूहिक सहयोग से चलाया जाएगा। इस अभियान में लगभग 8000 टीमें गठित की जाएंगी। हर टीम में 2 सदस्य होंगे।
कोविड.19, तपेदिक, कुष्ठ रोग, शुगर एवं उच्च रक्तचाप रोगों के विभिन्न लक्षणों की जानकारी एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से एकत्रित की जाएगी। जिस किसी में भी कोई भी लक्षण पाया जाएगाए उसकी आगे जांच करने के लिए सैंपल भी एकत्रित किए जाएंगे एवं जांच के उपरांत उचित इलाज की उचित व्यवस्था भी की जाएगी।
सचिव ;स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी को भी कोविड.19 के कोई भी लक्षण जैसे कि नज़ला, ज़ुकाम, खांसी, बुखार, स्वाद या सूंघने में की शक्ति में बदलावए सांस लेने में तकलीफ इत्यादि हो तो वह अपनी जानकारी घर द्वार पर आ रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता को अवश्य बताएं एवं आवश्यकता अनुसार अपनी जांच भी करवाएं।
इसी प्रकार यदि किसी को 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी, बुखार, बलगम में खून आना, वजन का कम होना एवं छाती में दर्द होने इत्यादि लक्षण हों तो, बलगम की जांच के लिए सैंपल अवश्य उपलब्ध करवाएं। इसी प्रकार यदि किसी को शुगर, ब्लड प्रेशर, दमे, कैंसर इत्यादि की बीमारी है तो वह लोग भी अपनी जानकारी अवश्य दें ताकि ऐसे सभी लोगों की विशेष रूप से निगरानी की जा सकेद्य
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उचित मात्रा में उपलब्ध हैं।
पिछले कुछ समय में प्रदेश में कोविड.19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैए लेकिन किसी को भी डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है, अपितु सभी को उपयुक्त सावधानियां बरतने की आवश्यकता हैैैै। इसलिए उन्होंने जनसाधारण से अनुरोध किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें जैसे कि
ऽ मास्क का सही प्रकार से उपयोग करें
ऽ भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाएं
ऽ पारस्परिक 2 गज की दूरी कम से कम जरूर बना कर रखें
ऽ बार.बार हाथों को साबुन और पानी से धोएं।
अमिताभ अवस्थी जी ने बताया कि हिम सुरक्षा अभियान की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर द्वारा एतिहासिक रिज मैदान शिमला से 24.11.2020 को की जाएगी। उसी दिन सभी को यह प्रतिज्ञा भी दिलायी जाएगी कि सभी लोग कोविड.19 के लिये जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करेँगे।