IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने MC शिमला को मिली कंपैक्ट व स्वीपिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना

9

एप्पल न्यूज़, शिमला

शहरी विकास ,आवास ,नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा नगर निगम शिमला को प्रदान की गई कंपैक्ट तथा स्वीपिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शहरी विकास मंत्री ने बताया कि पावर ग्रिड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी गतिविधियों के अंतर्गत शिमला नगर निगम को 4 विशेष प्रायोजन वाहनों की खरीद के लिए सहायता प्रदान की है जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है।
उन्होंने बताया कि किसी समय में शिमला हिल्स क्वीन के माल रोड व रिज मैदान की सफाई मैनुअल की जाती थी, लेकिन शहर की जनसंख्या में वृद्धि व तकनीकी के नव युग से अब शिमला नगर की सफाई में टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन मशीनों का निर्माण भारत में ही किया गया है जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल का सपना भी साकार सिद्ध होता है। उन्होंने बताया कि इन वाहनों से जहां शिमला शहर स्वच्छता की दृष्टि से बेहतर बनेगा वहीं स्वच्छता प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए अग्रसर होगा।
उन्होंने बताया कि इन दो मशीनों के अलावा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा शिमला नगर निगम को लीटर पीकिंग तथा जेटिंग व ग्रेविंग मशीनें भी प्रदान की जाएगी जो जनवरी के दूसरे हफ्ते तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, उपमहापौर शैलेंद्र चौहान, पार्षद आरती चौहान, किमी सूद, कमलेश मेहता, मीरा शर्मा, बिट्टू पाना, इंद्रजीत सिंह, तनुजा चौधरी, दीपक शर्मा, राजेंद्र चौहान, आनंद कौशल, आशा शर्मा, हैंडीक्राफ्ट बोर्ड के अध्यक्ष संजीव कटवाल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम अजीत भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर निगम डॉ चेतन चौहान, पावरग्रिड सीनियर डी जी एम नालागढ़  नरेंद्र सिंह, सीनियर डी जी एम जम्मू संजय कुमार, एचआर गौरव कोहली एवं अन्य अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

ब्रेकिंग- शिमला पुलिस फिर बनी सरताज, हिमाचल के Top-10 में शिमला के 5 पुलिस थाने, शिमला वैस्ट नम्बर वन

Thu Dec 24 , 2020
शर्मा जी, एप्पल न्यूज़, शिमलाशिमला के पुलिस थाने एक बार फिर प्रदेश में अव्वल पाए गए हैं। CCTNS की रैंकिंग में टॉप 10 में शिमला जिला के 5 थाने सर्वश्रेष्ठ पाए गए हैं। जबकि शिमला वैस्ट पुलिस थाना प्रदेश में पगले स्थान पर आंका गया है। इसी के साथ दूसरे […]

You May Like