IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

नगर निकाय चुनाव- सांय 4 बजे तक होगा मतदान, आज ही नतीजे

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

जिला निर्वाचन अधिकारी (शहरी निकाय) डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में शहरी स्थानीय निकायों के लिए रविवार को मतदान होगा। मतदान 10 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक होगा। मतदान सम्पन्न होने के बाद मतगणना इसी दिन होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक शहरी स्थानीय निकाय के लिए एक-एक विशेष मतगणना केन्द्र की स्थापना की गई है जहां पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। रविवार को जिला के चार शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव होंगे। इनमें जिला परिषद कुल्लू, जिला परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर व नगर पंचायत बंजार शामिल हैं।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि निर्वाचन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान केन्द्र पूरी तरह से सुसज्जित हैं। मतदान दलों को संबंधित मतदान केन्द्रों को रवाना कर दिया गया है। जिला में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सभी रिटर्निंग अधिकारियों को पहले ही निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की कमी कहीं पर भी न रहने पाए।
उपायुक्त ने आम जनमानस से अपील की है कि वे बिना किसी भय के शांतिपूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के मूल्यों की सार्थकता को बनाए रखने में अपना योगदान करें।  
कुल्लू व भुंतर में कहां-कहां पर होगा मतदान
     नगर परिषद कुल्लू के वार्ड संख्या-एक रामशिला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला अखाड़ा बाजार को मतदान केंद्र बनाया गया है। वार्ड नम्बर 2 अखाड़ा बाजार के लिए कृषि खंड कार्यालय अखाड़ा बाजार, वार्ड 3 ब्यासा मोड़ के लिए नगर परिषद कुल्लू कार्यालय पोलिंग स्टेशन होगा। वार्ड संख्या 4 सुल्तानपुर का मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा सुल्तानपुर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुल्तानपुर होंगे। वार्ड संख्या पांच सरवरी का मतदान केंद्र नगर नियोजन के कार्यालय भवन में होगा। वार्ड संख्या 6 खोरी रोपा का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोरी रोपा के नए भवन में होगा।
     वार्ड संख्या 7 शीशा माटी का मतदान केंद्र जल शक्ति भवन में, वार्ड संख्या 8 ढालपुर के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर होगा। वार्ड संख्या 9 लोअर ढालपुर के लिए दो मतदान बूथ होंगे जिनमें राजकीय डिग्री काॅलेज का नया भवन तथा इसी काॅलेज का पुराना भवन होगा। वार्ड संख्या 10 काहूधार का पोलिंग बूथ आईटीआई महिला भवन तथा जिला उद्योग केंद्र भवन में बनाया गया है। वार्ड संख्या 11 गांधीनगर के लिए भी दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांधीनगर और दूसरा बूथ भी इसी पाठशाला में बनाया गया है।
      इसी प्रकार, नगर पंचायत भुंतर के वार्ड संख्या-1 शमशी का मतदान केंद्र पार्वती वन मंडल शमशी, वार्ड संख्या 2 छोटी शमशी का मतदान केंद्र कानूनगो हट शमशी, वार्ड संख्या 3 छोटी शमशी-दो का मतदान केंद्र हि.प्र. विद्युत बोर्ड सीमित भुंतर कार्यालय, वार्ड संख्या 4 भुंतर अप्पर-बाईपास का मतदान केंद्र रेंज आॅफिसर वन विभाग भुंतर के कार्यालय में होगा। वार्ड संख्या पांच भुंतर मिडिल एरिया का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला भुंतर, वार्ड संख्या 6 भुंतर लोअर एरिया का मतदान केंद्र हि.प्र. लोक निर्माण विभाग भुंतर के कार्यालय में जबकि वार्ड संख्या 7 पारला भुंतर का मतदान केंद्र गढ़सा रोड पर भूईन पंचायत भवन में स्थापित किया गया है।

उधर नगर परिषद रामपुर, रोहडू, ठियोग तथा नगर पंचायत चैपाल, जुब्बल, कोटखाई, नारकंडा तथा सुन्नी क्षेत्रों में भी मतदान के लिए सुबह से भीड़ उमड़ रही थी। दोपहर दो बजे तक 42 प्रतिशत मतदान हो गया था।

Share from A4appleNews:

Next Post

पंचायतीराज चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को मिला जनता का साथ, 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी- सुरेश कश्यप

Sun Jan 10 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार पर प्रदेश की जनता का विश्वास दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि पंचायतीराज संस्थाओं के होने […]

You May Like

Breaking News