एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी रणनीति पर व्यापक चर्चा की गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अतिरिक्त के सी बेनुगोपाल,पी चिदंबरम, मुकल वासनिक,अजय माकन,जय राम रमेश ने इस बैठक में भाग लिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, तजेंद्र पाल बिट्टू,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू,रजनीश किमटा,नरेश चौहान व अभिषेक राणा ने इस बैठक में भाग लिया।