एप्पल न्यूज, श्रीखंड महादेव रामपुर बुशहर
पवित्र श्रीखंड महादेव यात्रा पर गया पश्चिम बंगाल का एक श्रद्धालु रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। लापता युवक की पहचान मयूरेश्वर, जिला बीरभूम (पश्चिम बंगाल) निवासी 36 वर्षीय भास्कर सरकार पुत्र पंचानन सरकार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भास्कर सरकार अपने सहयोगी प्रसेनजीत दत्ता के साथ 20 जुलाई को सिंहगाड स्थित बेस कैंप से यात्रा पर निकले थे।
22 जुलाई को यात्रा के दौरान काली घाटी के समीप भास्कर की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते वह अपने साथी से बिछड़ गया।

हालांकि प्रसेनजीत ने यात्रा पूरी कर सुरक्षित वापसी की, लेकिन इसके बाद से भास्कर का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
प्रसेनजीत ने बताया कि वे दोनों एक ही कंपनी में कार्यरत हैं और साथ में यात्रा के लिए आए थे। 22 जुलाई के बाद से भास्कर से उनका कोई संपर्क नहीं हो सका है।
भास्कर की पत्नी के अनुसार, 24 जुलाई की सुबह करीब 9:30 बजे भास्कर ने एक टेंट संचालक के फोन से संपर्क कर तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी।
उसके बाद से न तो उसका कोई पता चल सका है और न ही मोबाइल पर संपर्क स्थापित हो पाया है, जो अब बंद आ रहा है।
परिवार में इस घटना को लेकर गहरा संकट छाया हुआ है। भास्कर की पत्नी ने प्रशासन और श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट से भावुक अपील की है कि उनके पति की जल्द से जल्द तलाश की जाए।
उन्होंने बताया कि उनका 6 वर्षीय बेटा अपने पिता की राह तकते हुए लगातार रो रहा है और पूरा परिवार मानसिक तनाव में है।
इस संबंध में एसडीएम निरमंड एवं श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। विशेष खोजी दलों को क्षेत्र में रवाना किया गया है और यात्रा मार्ग पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि यदि किसी को लापता श्रद्धालु के बारे में कोई भी सूचना प्राप्त हो, तो तुरंत प्रशासन या यात्रा ट्रस्ट से संपर्क करें। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि लापता श्रद्धालु को सुरक्षित खोजकर परिजनों तक पहुंचाया जा सके।







