SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

राष्‍ट्रीय बालिका दिवस- शिक्षा आत्‍मनिर्भर जीवन के लिए जरूरी

4
IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

‘’आत्‍मनिर्भरता को अपना तौर-तरीका बनाएं… ज्ञान की संपदा एकत्र करने में खुद को लगाएं।’’ भारत की पहली महिला शिक्षक और देश में बालिकाओं के लिए पहला विद्यालय स्‍थापित करने वाली सावित्री बाई फुले ने बालिकाओं की शिक्षा के संबंध में यह बात कही थी। अपने पूरे जीवन काल में उन्‍होंने बालिकाओं को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने की वकालत की। उनका विश्‍वास था कि आत्‍मनिर्भरता का रास्‍ता शिक्षा प्राप्ति से होकर ही जाता है।

उनका मानना था कि शिक्षा न सिर्फ बालिकाओं को आत्‍मनिर्भरता और समृद्धि की राह दिखाती है, बल्कि वह उनके परिवारों, समुदाय और पूरे राष्‍ट्र के भविष्‍य को आत्‍मनिर्भर बनाने में सहायता करती है। बालिकाओं की समानता के उनके सिद्धांत पर चलकर न सिर्फ विद्यालयों में बालिकाओं की अधिक-से-अधिक उपस्थिति दर्ज कराने में मदद मिली है बल्कि इसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सफलता का श्रेय भी दिया जा सकता है। शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली (यू-डीआईएसई) के 2018-19 के आंकड़े के अनुसार प्राथमिक स्‍तर पर बालिकाओं का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) 101.78 प्रतिशत है और प्रारंभिक स्‍तर पर यह 96.72 प्रतिशत है।

सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में वृद्धि के लिए शिक्षा मंत्रालय की स्‍कूल स्‍तर से लेकर उच्‍चतम शिक्षा स्‍तर तक लागू की गई परिवर्तनकारी दृष्टि को श्रेय दिया जा सकता है। इनमें सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण कदम माध्यमिक शिक्षा के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित करने की राष्ट्रीय योजना, उच्‍च प्राथमिक स्‍तर से उच्‍चतर माध्‍यमिक स्‍तर तक शिक्षा के लिए कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोलना और ऐसे मौजूदा विद्यालयों का स्‍तरोन्‍नयन करना और इसे महिला छात्रावास योजना से जोड़ना, महिला शौचालयों का विकास और कक्षा VI से XII तक की छात्राओं को आत्‍मरक्षा का प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराना रहा। इसके अलावा, हमने सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए स्‍वामी विवेकानंद एकल बालिका छात्रवृत्ति समेत महिला अध्‍ययन केन्‍द्र स्‍थापित किए।

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग आठ प्रमुख महिला विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना करने जा रहा है। तकनीकी शिक्षा में महिलाओं के नामांकन को बढ़ाने के लिए एआईसीटीई ने प्रगति छात्रवृत्ति योजना लागू की है। आईआईटी और एनआईटी तथा आईआईईएसटी के बी-टेक कार्यक्रमों में महिलाओं का नामांकन जहां 2016 में 8 प्रतिशत था वह 2018-19 में 14 प्रतिशत और 2019-20 में 17 प्रतिशत हो गया। 2020-21 में अतिरिक्‍त सीटें बढ़ाए जाने पर यह बढ़कर 20 प्रतिशत पर आ गया। पिछले दो सालों और मौजूदा अकादमिक वर्ष के दौरान छात्राओं के लिए कुल 3,503 अतिरिक्‍त सीटें बढ़ाई गई हैं।

शिक्षा प्रणाली में छात्राओं की बढ़ती भागीदारी लैंगिक समानता को दर्शाती है हालांकि, यह दुखद है कि कोविड-19 महामारी के चलते छात्राओं की भागीदारी पर संकट के बादल छा गए हैं। विभिन्‍न रिपोर्टों का कहना है कि स्‍कूलों के बंद होने के चलते छात्राएं जल्‍दी और जबरन शादी और हिंसा की चुनौतियों का सामना कर रही हैं। इन चुनौतियों से निपटने और बालिकाओं की शिक्षा की दिशा में की गई प्रगति को बनाए रखने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्‍न उपाय किए हैं और यह सुनिश्चित किया है कि वे महामारी के दौरान भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

मैं दीक्षा, व्‍हाट्सएप, यू-ट्यूब, फोन कॉल्स, कॉन्‍फ्रेंस कॉल्स, वीडियो कॉल्‍स और जूम कॉन्‍फ्रेंस के जरिए ई-लर्निंग की सुविधा उपलब्‍ध कराने के राज्यों के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं। इस दौरान (शैक्षिक) गृह कार्य कराने, छात्राओं और शिक्षकों को अकादमिक विषयों पर छोटे-छोटे वीडियो उपलब्‍ध कराने के विशेष प्रयास किए गए।

मैं समझता हूं कि कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की प्रकृति को देखते हुए महामारी के दौरान क्षेत्र के अलग-अलग हिस्‍सों में रहने वाली छात्राओं के साथ संपर्क कायम रखना काफी कठिन कार्य था, लेकिन इन विद्यालयों ने इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया।

उन्‍होंने जिला लैंगिक समन्‍वयकों की नियमित वर्चुअल बैठकें आयोजित कीं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्‍न गतिविधियों को लागू करने और उनकी निगरानी करने के लिए उनका मार्ग दर्शन किया। कुछ राज्‍यों में विद्यालयों के अध्‍यापकों को आत्‍मरक्षा प्रशिक्षक बनने का प्रशिक्षण मुहैया कराया गया, ताकि स्‍कूलों के दोबारा खुलने के बाद बालिकाओं को आत्‍मरक्षा का प्रभावी प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराया जा सके। मैं लैंगिक समानता की अवधारणा को सार्थक करने के लिए उनके परिश्रम की सराहना करता हूं।

इससे आगे बढ़ते हुए, मैंने सभी राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों को आने वाले सालों में विद्यालयों से बड़े पैमाने पर पढ़ाई छोड़कर जाने वाले बच्‍चों को रोकने के लिए एक अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। इसमें मुख्‍य ध्‍यान पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं पर दिया जाएगा। इसमें बताए गए उपाय छात्राओं को लैंगिक समानता उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ उनकी पढ़ाई जारी रखने में मदद करेंगे। इस अवधारणा पर चलते हुए और राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति में की गई सिफारिशों के अनुरूप कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को मजबूत बनाने के साथ-साथ इनका विस्‍तार किया जाएगा ताकि गुणवत्तापूर्ण विद्यालयों (कक्षा 12 तक) तक छात्राओं की भागीदारी को बढ़ाया जा सके।

भारत सरकार एक ‘लैंगिक समावेश निधि’ की स्‍थापना करेगी ताकि सभी बालिकाओं को समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की राष्‍ट्र की क्षमता में वृद्धि की जा सके। इस निधि के माध्‍यम से सरकार बालिकाओं की शिक्षा तक पहुंच बनाने और उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनने में मदद कर सकेगी। यह कदम सावित्री बाई फुले और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी की परिकल्‍पना को साकार करेगा जो इस बात में भरोसा करते है, ‘‘शिक्षा जीवन में आत्‍मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्‍त करती है।’’ इसके साथ ही हमारे लिए यह अहसास करना भी बेहद जरूरी है कि बालिकाओं को शिक्षित करना, उन्‍हें विद्यालय में दाखिल करना मात्र ही नहीं है।

हमारे लिए यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि छात्राएं स्‍कूल में पढ़ाई के साथ-साथ सुरक्षित भी महसूस करें। हमें उनकी सामाजिक-भावनात्‍मक और जीवन संबंधी कुशलता को भी बढ़ाने पर ध्‍यान देना है। बालिकाओं को इतना सशक्‍त बनाना है कि वे अपने जीवन के निर्णय खुद ले सकें और आत्‍मनिर्भर बन सकें।

*इस लेख के लेखक केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ हैं

Share from A4appleNews:

Next Post

नालागढ़ रोपड़ रोड पर बेला मंदिर के समीप ट्रक-इनोवा की टक्कर, मनाली जा रहे हरियाणा के 2 पर्यटकों की मौत 4 घायल

Thu Jan 21 , 2021
एप्पल न्यूज़, अनवर हुसैन नालागढ़ नालागढ़ रोपड़ रोड पर बेला मंदिर के नजदीक हुआ भीषण सड़क हादसाहादसे में 2 लोगों की मौके पर हुई जबकि 4 लोग घायलयह लोग हरियाणा से मनाली जा रहे थे। बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में हादसे होना आम सी बात हो गई है एक ताजा मामला […]

You May Like