एप्पल न्यूज़, बिलासपुर
— देश में पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की युवा कांग्रेस ने बिलासपुर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय से डीसी कार्यालय तक रोष मार्च निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं महंगाई के इस खिलाफ प्रदर्शन के दौरान इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस सचिव व हिमाचल प्रभारी दामन बाजवा सहित प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी मौजूद रहे जिनके बिलासपुर पहुंचने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया जिसके बाद पार्टी कार्यालय हॉल में बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई. जिसके बाद दामन बाजवा ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए पूर्व में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान बीजेपी नेताओं द्वारा महंगाई के मुद्दे पर हाहाकार मचाने की बात कहते हुए आज भाजपा की सरकार होने के बावजूद महंगाई के चरम सीमा पर होने की बात कही. इसके साथ उन्होंने पंजाब में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में भी पंजाब में कैप्टन सरकार द्वारा मिशन रिपीट करने व हिमाचल सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस सरकार बनने का दावा भी किया है. वहीं दामन बाजवा ने पंजाब में विपक्ष की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए एक जहां अकाली दल को भाजपा का एजेंट बताते हुए अब अलग अलग होने पर पंजाब में कोई भी बजूद ना रहने की बात कही तो साथ ही बीते लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वाइप ऑफ होने व 2022 के विधानसभा चुनाव में पंजाब से उनका नामो निशान मिट जाने का दावा किया है. इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान 05 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ हुए एफआईआर को वापिस ना लिए जाने पर युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा स्तर पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए सभी पांचों विधायकों के साथ यूथ कांग्रेस के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है।