IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

नाथपा झाकड़ी जल विद्युत् परियोजना में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

एप्पल न्यूज़, झाकड़ी

एसजेवीएन लिमिटेड के आधीन देश की सबसे बड़ी भूमिगत परियोजना नाथपा झाकड़ी जल विद्युत् पॉवर स्टेशन में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह ( 4 मार्च से 10 मार्च तक) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े व्यवस्थित ढंग से मनाया गया । सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 04 मार्च 2021 को परियोजना प्रमुख आर. सी. नेगी द्वारा सप्ताह के सम्मान में सुरक्षा झंडे को फेहरा कर तथा सुरक्षा सपथ दिला कर किया । इस शुभारंभ में प्रवीन सिंह नेगी ( महाप्रबंधक – मानव संसाधन), दीपक सिंह (CISF उप- कमांडेंट), विवेक भटनागर (अपर महा-प्रबंधक – वित्त्त एवं लेखा), डॉक्टर रुपेश पारपे ( मुख्य चिकत्सा अधिकारी), प्रकाश राव ( उप महाप्रबंधक- पॉवर हाउस), विकास महाजन (उप महाप्रबंधक- पीएसआईटी एंड सी), संदीप कुमार (उप महाप्रबंधक- एमआईएस), राजीव कपूर (उप महाप्रबंधक- पी एंड सी), आर के रैना ( उप महाप्रबंधक- ओपीएच), सुरेखा राव ( उप महाप्रबंधक- विजिलेंस), सहित परियोजना के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे । इस अवसर पर CISF एवं अन्य सुरक्षा गार्डो द्वारा कई सुरक्षा उपकरणों के बारे में बताया एवं उनका प्रदर्शन किया जिसमे नयूमटिक एयर बैग एवं पोर्टेबल इन्फ्लेटेबल लाइटिंग टावर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे ।
इसी कड़ी में परियोजना के बांध स्थल- नाथपा में दिनांक 05.03.2021 को सुरक्षा गार्डो द्वारा Scaffolding & Height Work Safety” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही सुरक्षा प्रश्नउत्तरी का आयोजन किया गया, विजयी प्रतिभागियों को नागराज ( अपरमहा प्रबंधक- यांत्रिक) द्वारा पुरस्कृत किया गया । 06.03.2021 को पॉवर हाउस के सम्मेलन कक्ष में Crane Safety” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया । तदोपरान्त दिनांक 08.03.2021 को परियोजना के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों के लिए झाकड़ी में सुरक्षा प्रश्नउत्तरी का आयोजन किया गया ।

सभी विजयी प्रतिभागियों को सप्ताह समापन समारोह दिनांक 10.03.2021 को परियोजना प्रमुख आर.सी नेगी द्वारा पुरस्कृत किया गया, सप्ताह के समापन पर में प्रवीन सिंह नेगी ( महाप्रबंधक – मानव संसाधन) ने सभी को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और नियमो का अनुसरण करने की हिदायत दी ।
सप्ताह का कुशल आयोजन राजीव सिंह राणा, वरि. प्रबंधक ( CSR) एवं प्रदयुत सुंदर सामल, उप-प्रबधंक ( सुरक्षा) द्वारा किया गया ।

Share from A4appleNews:

Next Post

केंद्रीय राज्य मंत्री कैप्टन अनुराग ठाकुर ने की राजनाथ और निर्मला से मुलाकात

Thu Mar 11 , 2021
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ़्टिनेंट से कैप्टन रैंक की पदोन्नति के उपरांत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व पूर्व रक्षामंत्री एवं मौजूदा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की।

You May Like

Breaking News