एप्पल न्यूज, शिमला
मंडोर–पल्यार सड़क पर गांव जुनी के पास एक इकोमैट ट्रक (नंबर HP62C 5152) सड़क पर गिर गया।
यह ट्रक सुरेंद्र कुमार पुत्र तितारू राम, निवासी बंगाला कॉलोनी, डाकघर संजौली, इंजन घर, शिमला का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक में दुर्घटना के समय दो व्यक्ति सवार थे। गनीमत रही कि दोनों ही सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय प्रशासन क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के प्रयास में जुटा है।







