एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
उपमंडल रामपुर बुशहर में मंगलवार को लगातार हो रही बारिश के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर हादसे पेश आए।
खोल्टी नाला के पास ढांक से पत्थर गिरने की घटना में ग्राम व डाकघर तकलेच निवासी मीरा पुत्री मीर हमजा (उम्र लगभग 20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा युवती को एम्बुलेंस से खनेरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, कोटखाई के खाटू नाला क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते पहाड़ों से मलवा और पत्थर गिरने से पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। क्षतिग्रस्त वाहनों के नंबर इस प्रकार हैं—
- HP63F 0919
- HP09A 5239
- HP09C 0919
- HP63B 7384
- HP09B 2020 (मालिक – सुरेश चंद्र, प्रकाश चंद्र)

हादसे में वाहनों को आंशिक से लेकर गंभीर नुकसान पहुंचा है। फिलहाल क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण यातायात प्रभावित है।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से ढांक व नालों के पास न जाने की अपील की है।










