*बॉर्डर में कोई भी पाबंदी नहीं,,
*अब 5 दिन ही होगें वर्किंग और ऑफिस में अटेंडेंस 50% होगी,,,
*पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी 50% पर चलेगी,,
*सभी शैक्षणिक संस्थान 1 मई तक रहेंगे बंद ,,,और 22 अप्रैल तक मंदिर में कर सकते हैं दर्शन,,
*शादियों में अब सिर्फ 50 लोग ही हो पाएंगे शामिल, वहीं सोशल गैदरिंग पर भी लगाई रोक,
एप्पल न्यूज़, नीरज डोगरा शिमला
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने पाबंदियां लगाने शुरू कर दी है। हालांकि बॉर्डर पर अभी कोई भी पाबंदी नही लगाई गई है लेकिन सरकार ने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वो खुद को अपने घर में ही क्वारेंटाइन कर लें। वहीं अब सभी कार्यालय हफ्ते में 5 दिन ही खुले रहेंगे और उनकी अटेंडेंस भी 50% ही लगेगी।
सरकार ने 1 मई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि अब शादियों में सिर्फ 50 लोगों ही शामिल हो पाएंगे और उन्हे सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना पड़ेगा, वहीं उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में सोशल गैदरिंग पर भी रोक लगाई जाएगी ताकि संक्रमण ना फैले। प्रदेश के धार्मिक स्थलों को दर्शन के लिए 22 अप्रैल तक खुला रखा गया है और प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है।







