IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल की ‘सोलंग’ पंचायत जहाँ कोरोना महामारी छिपाने पर पंचायत स्वयं करेगी FIR, जुर्माना भी वसूलेगी

एप्पल न्यूज़, जुब्बल-कोटखाई

शिमला ज़िला के जुब्बल तहसील के अंतर्गत उतराखंड के साथ लगती आख़िरी पंचायत सोलंग में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंचायत स्तर पर आपातकालीन मासिक बैठक बुलाई गयी जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान ने की,इसमें पंचायत प्रधान पवन कुमार,ज़िला परिषद् सदस्य कौशल मुँगटा, उपप्रधान मेहर सिंह चौहान,पंचायत सचिव संजीव मेहता विशेष रूप से मौजूद रहे।

आपातकालीन बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनज़र रखते हुए पंचायती राज अधिनियम की शक्तियों का प्रयोग कर अपने स्तर पर कई कड़े फ़ैसले लिये गाए, जिसमें पंचायत में मौजूद सभी दुकानदारों को बिना मास्क व ग्ल्ल्ब्स के सामान बेचने पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा। बीमारी छिपाने वाले परिवारों के ख़िलाफ़ पंचायत स्वयं FIR करेगी, पंचायत उत्तराखंड की सीमा पर होने के कारण बाहर से आने वाले लोगों के लिये 7 दिन का आवश्यक कवारंटिन और RTPC रिपोर्ट अनिवार्य होगी।

सभी आशा वर्कर की निगरानी में रहेंगे,गाँव में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य ,सोलंग से बाजार की तरफ़ जाने वाली रूट की गाड़ियाँ कर्फ़्यू तक बंद रहेगी केवल आपातकाल स्तिथि पर चलेगी, कोरोना पोज़िटिव व्यक्ति का परिवार 14 दिनों तक आवश्यक कवारंटिन पर रहेगा, आँगनबाड़ी व आशावर्कर अपने क्षेत्र की मेडिकल हिस्ट्री और हालात से लगातार पंचायत को अवगत करवाएँगे ,

Share from A4appleNews:

Next Post

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 समर्पित हेल्पलाइन का शुभारंभ किया

Thu May 6 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमलामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां लोगों को कोविड से सम्बन्धित मामलों में सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 पर समर्पित कोविड-19 हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस हेल्पलाइन को विकसित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा […]

You May Like