IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

ननखड़ी ब्लाक के करोली गांव में एक ही परिवार के एक साथ 10 लोग आए कोरोना पाजीटिव

एप्पल न्यूज़, ननखड़ी

ननखड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत खमाडी के गाँव करोली में एक ही परिवार के एक साथ 10 लोग शनिवार को कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं।
यहां पर 24 के करीब लोगों के टेस्ट लिए गए थे जिन में से 10 एक ही परिवार के लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए।


जानकारी देते हुए बीएमओ ननखड़ी एमपी सिंह ने बताया कि खमाडी पंचायत के करोली गांव में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत उनके संपर्क में आने वाले लोगों की छानबीन की जाएगी और उनके टेस्ट लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ननखड़ी ब्लॉक में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसको लेकर अभी तक ननखरी ब्लॉक में 41 मामले पॉजिटिव के है जो हम आइसोलेट में चल रहे हैं ऐसे में उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना अब लगातार फैलने लगा है यह लोगों के लिए एक चिंता का विषय है।

Share from A4appleNews:

Next Post

किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा बैरियर का निरीक्षण करने पहुंचे SP राणा ने कहा- नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ होगा आपराधिक मामला दर्ज

Sun May 9 , 2021
एप्पल न्यूज़, संदीप शर्मा भावानगरकोविड बचाव नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। यह बात एसपी किन्नौर एसआर राणा ने भावानगर में पत्रकार वार्ता में कही। एसपी किन्नौर जिला के प्रवेशद्वार चौरा बैरियर का निरीक्षण करने आए थे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के […]

You May Like

Breaking News