एप्पल न्यूज़, शिमला
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तमिलनाडु व पांडिचेरी के प्रभारी रहे संजय दत्त को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा है कि संजय दत्त का सह प्रभारी बनने से पूर्व में उनके राजनैतिक अनुभव और उनके मार्गदर्शन से प्रदेश कांग्रेस को लाभ और मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा कि उनके कुशल प्रबंधन से तामिलनाडु में कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनी।
राठौर ने बताया है कि संजय दत्त हिमाचल प्रदेश की भगोलिक दृष्टि व राजनीति से भली भांति परिचित है।उन्होंने कहा कि पूर्व में लोकसभा चुनावों के दौरान वह मंडी व कांगड़ा संसदीय क्षेत्रो के चुनाव पर्यवेक्षक रह चुके है। युवा कांग्रेस के पर्यवेक्षक के तौर पर हिमाचल में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
राठौर ने कहा कि महाराष्ट्र में जन्मे संजय दत्त ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष से अपनी राजनीति की पहली सीढ़ी चढ़ कर सेवादल के संगठन सचिव व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर रहते हुए सचिव पद तक पहुंचे है।ग्रास रुट से अपना राजनीतिक जीवन शुरू कर उन्हें हिमाचल प्रदेश का सह प्रभारी बनने से प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पूरा लाभ मिलेगा।