IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर में सतलुज कैफे से गौशाला तक बनेगा लिंक रोड, ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात-ब्रौ वासियों को भी मिलेगी राहत

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

बीते दिनों वार्ड नंबर 4 में सतलुज कैफे से गौशाला संपर्क सड़क की जॉइंट इंस्पेक्शन उपमंडल अधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन के निर्देशानुसार तहसीलदार रामपुर प्रेम सरिता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें नगर परिषद ,लोक निर्माण विभाग ,वन ,जल शक्ति विभाग ,बिज़ली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर वार्ड नंबर 4 की पार्षद स्वाति बंसल विशेष रूप से मौजूद रहीं ।

रामपुर ट्रैफिक की गंभीर समस्या को देखते हुए नगर परिषद की तत्कालीन अध्यक्षा सुमन घागटा ने 2020 में नगर परिषद की बैठक में सभी पार्षदों के सहयोग से प्रस्ताव संख्या 267 / 1 के तहत पारित ” सतलुज कैफे/सर्किट हाउस से M.C. गौशाला ” तक 570 मीटर लंबे लिंक सड़क निर्माण के लिए नगर परिषद से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करवाया था ।

जिसके पश्चात नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन के विशेष प्रयत्नों से उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने 15 लाख रुपए मंजूर किए थे, इस सड़क की कुल लंबाई 570 मीटर होगी जिसके बनने से रामपुर उपमंडल व निरमंड की विभिन्न पंचायतों को ट्रैफिक समस्या से भारी राहत मिलेगी ।

नगर परिषद की पार्षद स्वाति बंसल ने प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से इस संदर्भ में फ़रवरी में रामपुर में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी ज्ञापन सौंपा था।

वार्ड नंबर 4 की पार्षद स्वाति बंसल ने कहा कि इस सड़क के बनने से रामपुर उपमंडल व निरमंड की दर्जनों पंचायतों की जनता को वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। क्योंकि जब तक रामपुर बुशहर के साथ लगते क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था का उचित समाधान नहीं होगा तब तक रामपुर के ट्रैफिक का उचित समाधान नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर उन्होंने जॉइंट इंस्पेक्शन में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

"लैटर बम" पर भड़के CM जयराम ठाकुर बोले बदनाम करने की साजिश, चरित्रहनन की साजिश रचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Thu Jun 10 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कथित वायरल लैटर को बताया घटिया और विकृत मानसिकता का नतीजा, कांग्रेस में इन दिनों चल रहा पोस्टर फाड़ो अभियान, देश और प्रदेश दोनों जगह कांग्रेस की स्थिति हास्यस्पद। वायरल लेटर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी के […]

You May Like

Breaking News