IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

वार्ड नम्बर 4 में कब बनेगा पार्क, महिला कल्याण समिति ने 102 लोगों का हस्ताक्षरित प्रस्ताव EO रामपुर व निदेशक शहरी विकास को भेजा

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

महिला कल्याण समिति रामपुर बुशहर ने मुख्य बाजार वार्ड नंबर 4 रामपुर में हॉस्पिटल कॉलोनी के सामने खाली पड़ी लगभग 5 बिस्वा जमीन पर वर्षों से पार्क बनाने की मांग को लेकर इस प्रस्तावित पार्क के आसपास रहने वाले निवासियों ने 100% समर्थन किया है।

11-6- 2021 को हम सभी शहर वासियों ने राजनीतिक दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर नगर परिषद की बैठक में जाकर 102 प्रबुद्ध शहरवासियों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा जो डायरेक्टर शहरी विकास आबिद हुसैन ( I.A.S.) को प्रेषित किया गया व कार्यकारी अधिकारी M.C.व पार्षद वार्ड नंबर 4 स्वाति बंसल को उसकी कॉपी दी गई है ।

इस बैठक के दौरान उपस्थित सभी नगर परिषद के सभी सदस्यों , अधिकारी ,व कर्मचारियों को पार्क निर्माण के लिए आम जनमानस की भावना से अवगत कराया गया व समझाया । इस प्रतिनिधिमंडल में women’s welfare society की ओर से इंदु वर्मा, पूर्व पार्षद सीमा गुप्ता व मीना कुमारी, नितिका गुप्ता, शक्ति शर्मा , नाजिया परवीन , सुलोचना शर्मा व रीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

4 जिलों के प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर में पार्क की कमी है जहां बच्चे , बुजुर्ग व महिलाएं घूम सकें, धूप सेक सकें व योग आदि अन्य गतिविधियां कर सकें या शहरवासी जीने मरने के दौरान उस स्थान का प्रयोग कर सकें ।हम सभी विशेषकर बच्चे जाने अनजाने में कोविड 19 के इस डिप्रैशन भरे माहौल में जाने अनजाने में मोबाईल/ टीवी में उलझ गए हैं ।

अतः शहरवासियों को पूरी आशा है कि नगर परिषद रामपुर इस जगह पर एक बेहतरीन पार्क का निर्माण कर जनता को शानदार उपहार देगी जिस संदर्भ में 28-8 -2020 को नगर परिषद ने सर्वसम्मति से पार्क निर्माण का प्रस्ताव भी पास कर रखा है ।

Share from A4appleNews:

Next Post

जिला परिषद चमियाना लता वर्मा ने जानी ग्राम पंचायत गुम्मा समस्याएं, जल्द सुलझाने का दिया आश्वासन

Sun Jun 13 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला करोना महामारी के नाजुक दौर में शनिवार को चमीयांना वार्ड से जिला परिषद सदस्य लता वर्मा ने विकासखंड मशोबरा के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत गुम्मा का दौरा किया। ग्राम पंचायत गुम्मा के प्रधान मदन दास उप प्रधान हरीश वर्मा , सभी वार्ड सदस्यों एवं उपस्थित अन्य […]

You May Like

Breaking News