एप्पल न्यूज़, आनी
कुल्लू जिला के आनी में निगान ,शवाड सड़क मार्ग पर शकेलड़ के समीप एक मोटरसाइकिल के पहाड़ी से नीचे लुढ़क जाने से मोटरसाइकिल सवार चालक की मौत हो गयी है।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी रवींद्र सिंह नेगी बताया कि बुधवार सुबह करीब सवा 9 बजे आनी क्षेत्र में लकड़ी के मिस्त्री का काम करने वाला और मूलतः जालंधर ( पंजाब ) का रहने वाला मनजिंदर सिंह उर्फ सोनू ( 30 वर्ष ) जब शवाड से आनी की ओर अपनी पल्सर मोटरसाइकिल पर आ रहा था तो शकेलड़ के पास वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। जिसे वाहन चालकों ने गिरते देखा और मिलकर सड़क तक निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी।डीएसपी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।