IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

CM के छतरी क्षेत्र के युवाओं ने जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग का किया घेराव-माँगे पूरी न हुई तो 30 को प्रशासन के खिलाफ निकालेंगे बड़ी विरोध रैली

लोकनिर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में हो रही ठेकेदारों द्वारा हो रही धांधलियों को लेकर भीसौंपा ज्ञापन

 एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार सिराज मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सिराज के छतरी में ग्रामीण कई दिनों से पीने के पानी से महरुम है। पानी की विकट समस्या के लिए ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया था लेकिन ग्राम पंचायत  ब्रयोगी  के  गांव रूहमणी और बाडा में जो पीने के पानी का विभाग द्वारा कोई भी उचित निवारण नही हुआ जिस कारण आधा दर्जन गाँव के लोगों ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों का कार्यालय का घिराव किया। स्थानीय लोगों ने एसडीओ जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग छतरी को 21 जून तक का अल्टीमेटम दिया था समाधान न करने पर गाँववासियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन का घेराव किया। लोगों का कहना है कि रुहमणि, बाड़ा , घाट, कल्यांजू, गगन पेयजल के स्थाई समाधान को लेकर ग्रामीणों ने यह घेराव किया है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग में चल रहे कार्यों की धांधलियों के खिलाफ विभाग को मांग पत्र भी सौंपा। युवाओं ने विभागों को विभिन्न मांगों को लेकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया व विभाग को चेतावनी दी है कि युवाओं और जन प्रतिनिधियों ने कहा की अगर विभाग हमारी मांगो को नही मानता है तो आने वाली 30 तारिक को बड़ी रैली की जाएगी इस दौरान ब्रयोगी पंचायत की प्रधान जयवंती चौहान,बीडीसी सदस्य बिहारी लाल,उप प्रधान भगत सिंह उप प्रधान बगड़ा थाच रोहित उप प्रधान बहल सैंज नेत्र सिंह , नौजवान सभा राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा, डायनामिक युथ क्लब रुहमणी प्रधान चेतन सचिव सन्नी,आदित्य वीरेंद्र ,मोहर सिंह,अंकित ,भानु सहित अनेको लोग मौजूद रहे
इस बारे में जब जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता छतरी सुशील ठाकुर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क की कटिंग होना व इससे होने बाले लैंडस्लाइड के कारण ग्रामीणों को पानी न मिलने को लेकर दिक्कतें आ रही है विभाग द्वारा पानी के एक सोर्स को 19 तारीख़ को सुचारू कर दिया है व दूसरे सोर्स में बहुत ज़्यादा लैंडस्लाइड होने से पाईप लाइन को बहुत ज़्यादा क्षति हुई है जिसको सही करने में अभी वक़्त लग जायेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 प्रतिरक्षा टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया

Tue Jun 22 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने टाउन हाॅल शिमला से प्रदेश में कोविड-19 प्रतिरक्षा टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 27.45 लाख खुराकें लगाई जा चुकी है और […]

You May Like

Breaking News